उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में लोगों की फरियाद सुनी और गोसेवा भी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं। वह यहां जब भी आते हैं लोगों की समस्याओं को जरूर सुनते हैं। मुख्यमंत्री ने आम जनता की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को तुरंत उनका निराकरण करने के निर्देश भी दिए। ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में लोगों ने खुलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी समस्याओं के बारे में बात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन गोशाला का निरीक्षण करने के दौरान गोसेवा भी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोशाला में गायों को अपने हाथों से चारा खिलाते हुए नजर आए। बता दें कि सीएम योगी गोरखपुर में स्थित गोरक्षधाम पीठ के पीठाधीश्वर हैं और वहां की गोशाला में बड़ी संख्या में गायें हैं।