Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. देश
  4. यूपी के संभल में आखिर क्यों भड़की हिंसा? घर छोड़कर जा रहे लोग-देखें तस्वीरें

यूपी के संभल में आखिर क्यों भड़की हिंसा? घर छोड़कर जा रहे लोग-देखें तस्वीरें

Kajal Kumari Written By: Kajal Kumari @lallkajal Published on: November 24, 2024 18:49 IST
  • यूपी के संभल जिले में आज जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर हिंसा हुई। पत्थरबाजी और आगजनी में तीन युवकों की मौत हो गई। संभल में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है।
    Image Source : PTI
    यूपी के संभल जिले में आज जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर हिंसा हुई। पत्थरबाजी और आगजनी में तीन युवकों की मौत हो गई। संभल में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है।
  • हिंसा और आगजनी के बाद जामा मस्जिद के आसपास के घरों में रह रहे लोग सामान बांधकर, घर छोड़कर जाने लगे हैं। महिलाएं और बच्चे घर से जाते दिख रहे हैं।
    Image Source : IndiaTV
    हिंसा और आगजनी के बाद जामा मस्जिद के आसपास के घरों में रह रहे लोग सामान बांधकर, घर छोड़कर जाने लगे हैं। महिलाएं और बच्चे घर से जाते दिख रहे हैं।
  • संभल हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम नईम खान, बिलाल और नोमान है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने युवकों को गोली मारी है। वहीं पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पुलिस ने गोली नहीं चलाई।
    Image Source : IndiaTV
    संभल हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम नईम खान, बिलाल और नोमान है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने युवकों को गोली मारी है। वहीं पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पुलिस ने गोली नहीं चलाई।
  • उपद्रव और हिंसा के बाद करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जो पथराव में शामिल थीं।
    Image Source : IndiaTV
    उपद्रव और हिंसा के बाद करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जो पथराव में शामिल थीं।
  • शनिवार की सुबह कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे करने पहुंची थी। टीम के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने लगे जिसमें एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
    Image Source : IndiaTV
    शनिवार की सुबह कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे करने पहुंची थी। टीम के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने लगे जिसमें एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
  • संभल में हंगामे के वक्त मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर ने बताया कि सुबह जब पुलिस की टीम पहुंची तो वहां करीब 300 लोगों की भीड़ थी,  उनके पीछे और लोग भी थे।
    Image Source : IndiaTV
    संभल में हंगामे के वक्त मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर ने बताया कि सुबह जब पुलिस की टीम पहुंची तो वहां करीब 300 लोगों की भीड़ थी, उनके पीछे और लोग भी थे।
  • सुबह साढ़े सात बजे से लेकर दस बजे तक मस्जिद में हुए सर्वे के बाद एडवोकेट कमिश्नर का काम पूरा हो गया है। पूरे सर्वे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई है। एडवोकेट कमिश्नर इस मामले में 29 नवबंर को अपनी रिपोर्ट देंगे।
    Image Source : indiaTV
    सुबह साढ़े सात बजे से लेकर दस बजे तक मस्जिद में हुए सर्वे के बाद एडवोकेट कमिश्नर का काम पूरा हो गया है। पूरे सर्वे की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई है। एडवोकेट कमिश्नर इस मामले में 29 नवबंर को अपनी रिपोर्ट देंगे।
  • संभल में विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि हिंदू पक्ष ने दावा किया है ये मुगलकालीन मस्जिद एक प्राचीन हिंदू मंदिर के स्थल पर है इस दावे के बाद कोर्ट के आदेश पर टीम दोबार सर्वे करने मस्जिद के अंदर गई थी।
    Image Source : PTI
    संभल में विवाद इसलिए हो रहा है क्योंकि हिंदू पक्ष ने दावा किया है ये मुगलकालीन मस्जिद एक प्राचीन हिंदू मंदिर के स्थल पर है इस दावे के बाद कोर्ट के आदेश पर टीम दोबार सर्वे करने मस्जिद के अंदर गई थी।
  • सुबह जब कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दाने पड़े थे। इलाके  में तनाव व्याप्त है और पुलिस गश्त लगा रही है।
    Image Source : IndiaTV
    सुबह जब कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दाने पड़े थे। इलाके में तनाव व्याप्त है और पुलिस गश्त लगा रही है।