Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मस्ट वाच
  4. जमीन पर ही नहीं पानी पर भी दौड़ती है यह कार, नाम है 'पैंथर'

जमीन पर ही नहीं पानी पर भी दौड़ती है यह कार, नाम है 'पैंथर'

IndiaTV Hindi Desk
Published : October 21, 2016 14:21 IST
  • क्या आपने कोई ऐसी कार देखी है जो पानी पर भी उतनी ही आसानी से दौड़ती हो जितनी जमीन पर? जी हां, आज हम आपको एक ऐसी ही कार के बारे में बताने जा रहे हैं। इस खास कार के कारनामे देखकर आप दंग न रह जाएं तो कहिएगा। आइए, देखते हैं... (तस्वीरें watercar.com से साभार)
    क्या आपने कोई ऐसी कार देखी है जो पानी पर भी उतनी ही आसानी से दौड़ती हो जितनी जमीन पर? जी हां, आज हम आपको एक ऐसी ही कार के बारे में बताने जा रहे हैं। इस खास कार के कारनामे देखकर आप दंग न रह जाएं तो कहिएगा। आइए, देखते हैं... (तस्वीरें watercar.com से साभार)
  • इस अनोखी गाड़ी को वॉटरकार नाम की कंपनी ने बनाया है। पानी पर चलने वाली कार बनाने वाली यह एकलौती कंपनी नहीं है, लेकिन इसकी कारें अन्य कंपनियों की गाड़ियों से अलग होती हैं।
    इस अनोखी गाड़ी को वॉटरकार नाम की कंपनी ने बनाया है। पानी पर चलने वाली कार बनाने वाली यह एकलौती कंपनी नहीं है, लेकिन इसकी कारें अन्य कंपनियों की गाड़ियों से अलग होती हैं।
  • जो गाड़ियां पानी और जमीन दोनों पर चल सकती हों उन्हें 'ऐम्फिबस वीइकल' कहते हैं। वॉटरकार ने पानी पर चलने वाली गाड़ियों के कई मॉडल बनाए।
    जो गाड़ियां पानी और जमीन दोनों पर चल सकती हों उन्हें 'ऐम्फिबस वीइकल' कहते हैं। वॉटरकार ने पानी पर चलने वाली गाड़ियों के कई मॉडल बनाए।
  • इस कंपनी ने जनवरी 2010 में पानी पर चलने वाला वाहन बनाया था, जिसका नाम 'गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में भी दर्ज है। कंपनी के उस ऐम्फिबस वीइकल का नाम 'पाइथन' था।
    इस कंपनी ने जनवरी 2010 में पानी पर चलने वाला वाहन बनाया था, जिसका नाम 'गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में भी दर्ज है। कंपनी के उस ऐम्फिबस वीइकल का नाम 'पाइथन' था।
  • कंपनी ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है और कई कारें बनाई हैं। इसका सबसे मशहूर ऐम्फिबस वीइकल पैंथर है और यह आजकल बिक्री के लिए उपलब्ध है।
    कंपनी ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है और कई कारें बनाई हैं। इसका सबसे मशहूर ऐम्फिबस वीइकल पैंथर है और यह आजकल बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • वॉटरकार पैंथर की बात करें तो इसका वजन 1338 किलोग्राम है। यह 180 इंच लंबा है और इसकी चौड़ाई 72 इंच है।
    वॉटरकार पैंथर की बात करें तो इसका वजन 1338 किलोग्राम है। यह 180 इंच लंबा है और इसकी चौड़ाई 72 इंच है।
  • यह गाड़ी पानी पर इतनी तेज चलती है कि आप कल्पना नहीं कर सकते। जी हां, पानी पर इस कार की स्पीड लगभग 70 किमी/घंटा तक है।
    यह गाड़ी पानी पर इतनी तेज चलती है कि आप कल्पना नहीं कर सकते। जी हां, पानी पर इस कार की स्पीड लगभग 70 किमी/घंटा तक है।
  • जमीन पर भी वॉटरकार पैंथर की स्पीड कुछ कम नहीं है। आप इसे सड़क पर 90 किमी/घंटा तक की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं।
    जमीन पर भी वॉटरकार पैंथर की स्पीड कुछ कम नहीं है। आप इसे सड़क पर 90 किमी/घंटा तक की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं।
  • वॉटरकार ने जो अधिकतर ऐम्फिबस वीइकल बनाए हैं उनमें 4 लोगों के बैठने की जगह दी गई है। पैंथर में भी 4 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं।
    वॉटरकार ने जो अधिकतर ऐम्फिबस वीइकल बनाए हैं उनमें 4 लोगों के बैठने की जगह दी गई है। पैंथर में भी 4 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं।
  • वॉटरकार पैंथर में काफी ताकतवर इंजन लगाया गया है। पानी पर चलनेवाली इस कार में होंडा का 3.7-लीटर वाला VTEC इंजन लगा है जिसे 4-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
    वॉटरकार पैंथर में काफी ताकतवर इंजन लगाया गया है। पानी पर चलनेवाली इस कार में होंडा का 3.7-लीटर वाला VTEC इंजन लगा है जिसे 4-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
  • कार की ब्रेकिंग भी जबर्दस्त है। और डरिए मत, कार को आप पानी में रोकेंगे तो यह डूबेगी नहीं। इसके चारों पहियों में ताकतवर ब्रेक्स लगाए गए हैं।
    कार की ब्रेकिंग भी जबर्दस्त है। और डरिए मत, कार को आप पानी में रोकेंगे तो यह डूबेगी नहीं। इसके चारों पहियों में ताकतवर ब्रेक्स लगाए गए हैं।
  • इस गाड़ी में आप कोई भी फ्यूल नहीं डाल सकते। फ्यूल के रूप में इसमें 91 ऑक्टेन पंप गैस का इस्तेमाल किया जाता है।
    इस गाड़ी में आप कोई भी फ्यूल नहीं डाल सकते। फ्यूल के रूप में इसमें 91 ऑक्टेन पंप गैस का इस्तेमाल किया जाता है।
  • कार की सीटें बड़ी कमाल की हैं। पानी में यह कार कितनी भी उछले-कूदे, आप आराम से ही बैठे रहेंगे। गाड़ी में ऑफ रोड सस्पेंशन सीटें लगाई गई हैं।
    कार की सीटें बड़ी कमाल की हैं। पानी में यह कार कितनी भी उछले-कूदे, आप आराम से ही बैठे रहेंगे। गाड़ी में ऑफ रोड सस्पेंशन सीटें लगाई गई हैं।
  • वॉटरकार पैंथर में बैठने के बाद आपको शायद ही किसी तरह की कोई शिकायत हो। इसका इंटीरियर भी लाजवाब है और आपको शिकायत का मौका नहीं देता।
    वॉटरकार पैंथर में बैठने के बाद आपको शायद ही किसी तरह की कोई शिकायत हो। इसका इंटीरियर भी लाजवाब है और आपको शिकायत का मौका नहीं देता।
  • इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपके पास ढेर सारे पैसे होने चाहिए। जी हां, पानी पर चलनेवाली इस खास कार को खरीदने के लिए आपको कम से कम 80 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा कंपनी के कई और मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
    इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपके पास ढेर सारे पैसे होने चाहिए। जी हां, पानी पर चलनेवाली इस खास कार को खरीदने के लिए आपको कम से कम 80 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसके अलावा कंपनी के कई और मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।