विराट और अनुष्का की इटली में हुई शादी के बाद गुरुवार को दिल्ली के होटल ताज में एक ग्रेंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया।
होटल ताज के बाहर घंटों फैंस की भीड़ उनकी एक झलक पाने का इंतजार करती रही।
रिसेप्शन में पीएम मोदी भी आमंत्रित थे। वह समारोह में करीब 9 बज कर 15 मिनट पर पहुंचे।
पीएम ने विरुष्का के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दीं।
दरबार हॉल में आयोजित इस पार्टी में विरुष्का के खास मेहमानों में वित्त मंत्री अरुण जेटली, आशीष नेहरा, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग सहित तमाम हस्तियां मौजूद थीं।
रिसेप्शन में अनुष्का शर्मा ने मांग में सिंदूर और हाथों में चूढ़ा पहना था।
अनुष्का ने अपनी शादी में गुलाबी रंग का जोड़ा पहना था लेकिन रिसेप्शन में वह लाल रंग की बनारसी साड़ी में दिखीं।
अनुष्का और विराट के आउटफिट डिज़ाइनर सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किए गए जो कि आकर्षण का केंद्र बने।
यह सेलेब्रिटी कपल एक आईडियल मैच बन चुके हैं।
दिल्ली के इस ग्रेंड रिसेप्शन के बाद 26 दिसंबर को मुंबई में भी रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी जिसमें कई बॉलीवुड़ हस्तियां शिरकत करेंगी।