-
आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में हर कोई फिट रहने के लिए क्या नहीं करता है। जिसके लिए नए-नए तरीके अपनाते है।
-
हमारी लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि चाहते हुए भी आप फिट नहीं रह पाते है। इसका मुख्य कारण जंक फूड और अनियमित खानपान है। जो कि आपको अनफिट बना देता है।
-
आज के समय में लोग इकने जागरुक हो गए है कि अपने को फिट रखने के लिए जिम, डाइटिंग के साथ-साथ योग पर भी ध्यान देते है।
-
योग करने से आप सिर्फ फिट ही नहीं बल्कि न जाने कितनी बीमारियों से आपका बचाव होता है। कई लोग तो ऐसे भी है जो लोगों को योग के प्रति जागरुक करने के लिए न जाने कितने कैंपेन चलाते है। जिससे कि लोगों के बीच योग करने की रुचि ज्यादा से ज्यादा पहुंचे।
-
योग भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में लोगों को करने की रुचु सबसे ज्यादा है। किसी न किसी की तस्वीरें योग करते हुए वायरल होती है, लेकिन इस बार कुछ अलग ही लड़की की तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसकी दुनिया के कोने-कोने जाकर योग करते हुए तस्वीरे वायरल हो रही है।
-
यह लड़की है 29 साल की पायलट मलिन रीडकविस्ट। जो कि स्वीडन में पायलट है। यह देश-विदेश जाकर योग करती है। जिसकी ये तस्वीरें अपने इस्ट्राग्राम के अकाउंट में शेयर करती है।
-
देश-विदेश घूमकर योग करने के लइए पायलट से अच्छी कोई जॉब नहीं हो सकती है। वह दुनिया की सैर करने के साथ-साथ अपना काम बी कर लेती है। मलिन जिस देश में जाती है। वहां के लोगों को योग करने के प्रति जागरुक भी करती है।
-
मलिन के इस्ट्राग्राम में 86 हजार से भी ज्यादा फालोअर्स है।
-
मलिन को पायलट, ट्रेवल और नेचर के बीच रहना काफी पसंद है।
-
स्वीडन पायलट मलिन रीडकविस्ट
-
स्वीडन पायलट मलिन रीडकविस्ट का इस्ट्राग्राम में अकाउंट httpswww.instagram.comflymeyoga नाम से हैं।