हैदराबाद के रोहित खंडेलवाल भारत के पहले व्यक्ति जिन्होने मिस्टर वर्ल्ड 2016 का खिताब जीता है।
अलग अलग देश से आए 47 प्रतियोगियों को हराकर हैदराबाद के रोहित खंडेलवाल ने ये खिताब हासिल किया हैं।
मिस्टर वर्ल्ड के साथ-साथ रोहित ने मिस्टर वर्ल्ड मल्टीमीडिया अवॉर्ड, मिस्टर वर्ल्ड टैलेंट, मिस्टर वर्ल्ड स्पोटर्स आदि कई टाइटल जीते।
19 जुलाई 2016 को UK के साऊथ पोर्ट थिएटर में हुए फिनाले में रोहित खंडेलवाल मिस्टर वर्ल्ड के ख़िताब से सम्मानित किए गए।
उन्हें 50,000 डॉलर का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ है। रोहित ने निवेदिता साबू द्वारा डिजाइन किया गया टकसिडो पहना था।
उन्हे सबसे पहला ब्रेक करीना कपूर के साथ एक गहनों के विज्ञापन में मिला। बाद में वह कईं अन्य विज्ञापनों में दिखाई देने लगे।
उन्होंने ये है आशिकी नाटकीय रूपांतर से टीवी की दुनिया की कदम रखा।
यही नहीं वह 2015 मे मिस्टर इंडिया रह चुके हैं। रोहित मुंबई के महाराष्ट्र में 23 जुलाई 2015 को क्लब रॉयल्टी मे आयोजित प्रतियोगिता में मिस्टर इंडिया का खिताब हासिल कर चुके हैं।
रोहित खंडेलवाल पहले एशियाई हैं जिन्होने इस प्रतियोगिता मे जीत हासिल की।
रोहित खंडेलवाल ने कहा इस खताब को जीतने वाले पहले भारतीय होने पर मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा हैं।
रोहित खंडेलवाल के पिता चहते थे कि वो उनके साथ बजनेस में उनका साथ दें, लेकिन रोहित ने अपने दिल की सुनी। आज वह भारत के पहले व्यक्ति हैं जिन्होने मिस्टर वर्ल्ड 2016 खिताब हासिल किया है।