राष्ट्रपति भवन स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है। यह गार्डन हर वर्ष सर्दियों में आम जनता के लिए खोला जाता है। राष्ट्रपति भवन में उद्यान में एक फव्वारा। हर बार की तरह एकबार फिर से अमृत उद्यान आम जनता के लिए खोला जा रहा है। अमृत उद्यान में लाल गुलाब के फूलों का विशेष महत्व रहता है। इनसे उद्यान के वातावरण में एक अलग ही माहौल बन जाता है। अमृत उद्यान में तरह-तरह के फूल खिलकर आम जनता का इंतजार कर रहे हैं। इन फूलों ने उद्यान की एक अलग ही छठा बनाई हुई है। गार्डन में दो अलग-अलग बागवानी परंपराएं हैं, जिसमें मुगल शैली और अंग्रेजी फूलों का बगीचा शामिल है। गार्डन के बीचोंबीच बने इस फव्वारे ने उद्यान की खूबसूरती में चार चांद लगाए हुए हैं। अगर आप अमृत गार्डन को देखने जा रहे हैं तो इसे देखना न भूलें। अमृत उद्यान में लगे फूलों व वृक्षों की ज्यादा जानकारी के लिए क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिनको स्कैन करके उनके बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।