Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मस्ट वाच
  4. Kumbh 2019: देखिए, कुंभ मेले की ‘आस्था में डूबी’ तस्वीरें, मन बोल उठेगा- ‘वाह’!

Kumbh 2019: देखिए, कुंभ मेले की ‘आस्था में डूबी’ तस्वीरें, मन बोल उठेगा- ‘वाह’!

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 16, 2019 20:28 IST
  • दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेला कुंभ प्रयागराज में शुरू हो गया है, जो 4 मार्च तक चलेगा। इस दौरान इन 49 दिनों में करीब 13 से 15 करोड़ लोगों के कुंभ में आने की उम्मीद है। मेले की कई दिल को छू जाने वाली तस्वीरें आ रही हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें देखिए नीचे।
    Image Source : PTI

    दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेला कुंभ प्रयागराज में शुरू हो गया है, जो 4 मार्च तक चलेगा। इस दौरान इन 49 दिनों में करीब 13 से 15 करोड़ लोगों के कुंभ में आने की उम्मीद है। मेले की कई दिल को छू जाने वाली तस्वीरें आ रही हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें देखिए नीचे।

  • पहला शाही स्नान 15 जनवरी को सुबह करीब 5:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चला।
    Image Source : PTI

    पहला शाही स्नान 15 जनवरी को सुबह करीब 5:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चला।

  • कुंभ में पहली बार साधु संतों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए।
    Image Source : PTI

    कुंभ में पहली बार साधु संतों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए।

  • कुंभ मेले के पहले दिन लाखों की संख्या में साधु संत और श्रद्धालुओं का प्रयाग में आगमन हुआ है। सभी मकर संक्रांति के अवसर पर कुंभ स्नान करके पुण्य कमाने की लालसा लिए हुए आए।
    Image Source : PTI

    कुंभ मेले के पहले दिन लाखों की संख्या में साधु संत और श्रद्धालुओं का प्रयाग में आगमन हुआ है। सभी मकर संक्रांति के अवसर पर कुंभ स्नान करके पुण्य कमाने की लालसा लिए हुए आए।

  • सरकारी आंकड़ों के माने तो कुंभ 2019 के आयोजन में 4,300 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। कुंभ और और भव्य और लोगों की भीड़ जुटाने के लिए सरकार ने 10 करोड़ लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर कुंभ में आने का निमंत्रण दिया है।
    Image Source : PTI

    सरकारी आंकड़ों के माने तो कुंभ 2019 के आयोजन में 4,300 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। कुंभ और और भव्य और लोगों की भीड़ जुटाने के लिए सरकार ने 10 करोड़ लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर कुंभ में आने का निमंत्रण दिया है।

  • राज्य सरकार की माने तो ऐसा पहली बार हुआ है जब मेला क्षेत्र करीब 45 वर्ग किमी के दायरे में फैला है।
    Image Source : PTI

    राज्य सरकार की माने तो ऐसा पहली बार हुआ है जब मेला क्षेत्र करीब 45 वर्ग किमी के दायरे में फैला है।

  • मेले में 50 करोड़ की लागत से कुल 4 टेंट सिटी- कल्प वृक्ष, कुंभ कैनवास, वैदिक टेंट सिटी, इन्द्रप्रस्थम सिटी बसाई गई हैं।
    Image Source : PTI

    मेले में 50 करोड़ की लागत से कुल 4 टेंट सिटी- कल्प वृक्ष, कुंभ कैनवास, वैदिक टेंट सिटी, इन्द्रप्रस्थम सिटी बसाई गई हैं।

  • देश में कुंभ 4 जगहों पर होता है- प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक। इनमें से हर जगह पर हर 12वें साल कुंभ का आयोजन होता है।
    Image Source : PTI

    देश में कुंभ 4 जगहों पर होता है- प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक। इनमें से हर जगह पर हर 12वें साल कुंभ का आयोजन होता है।

  • कुंभ 2019 के आयोजन में राज्य सरकार की 20 और केंद्र सरकार की 6 संस्थाएं और विभाग लगे हैं। मेला क्षेत्र में पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसके लिए 690 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है।
    Image Source : PTI

    कुंभ 2019 के आयोजन में राज्य सरकार की 20 और केंद्र सरकार की 6 संस्थाएं और विभाग लगे हैं। मेला क्षेत्र में पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसके लिए 690 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है।

  • इन तस्वीरों और तस्वीरों के साथ-साथ दी गई जानकारी के आंकलन पर कहा जा सकता है कि ये कुंभ वाकई भव्य कुंभ है।
    Image Source : PTI

    इन तस्वीरों और तस्वीरों के साथ-साथ दी गई जानकारी के आंकलन पर कहा जा सकता है कि ये कुंभ वाकई भव्य कुंभ है।