दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक मेला कुंभ प्रयागराज में शुरू हो गया है, जो 4 मार्च तक चलेगा। इस दौरान इन 49 दिनों में करीब 13 से 15 करोड़ लोगों के कुंभ में आने की उम्मीद है। मेले की कई दिल को छू जाने वाली तस्वीरें आ रही हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें देखिए नीचे।
Image Source : PTI
पहला शाही स्नान 15 जनवरी को सुबह करीब 5:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चला।
Image Source : PTI
कुंभ में पहली बार साधु संतों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए।
Image Source : PTI
कुंभ मेले के पहले दिन लाखों की संख्या में साधु संत और श्रद्धालुओं का प्रयाग में आगमन हुआ है। सभी मकर संक्रांति के अवसर पर कुंभ स्नान करके पुण्य कमाने की लालसा लिए हुए आए।
Image Source : PTI
सरकारी आंकड़ों के माने तो कुंभ 2019 के आयोजन में 4,300 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। कुंभ और और भव्य और लोगों की भीड़ जुटाने के लिए सरकार ने 10 करोड़ लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर कुंभ में आने का निमंत्रण दिया है।
Image Source : PTI
राज्य सरकार की माने तो ऐसा पहली बार हुआ है जब मेला क्षेत्र करीब 45 वर्ग किमी के दायरे में फैला है।
Image Source : PTI
मेले में 50 करोड़ की लागत से कुल 4 टेंट सिटी- कल्प वृक्ष, कुंभ कैनवास, वैदिक टेंट सिटी, इन्द्रप्रस्थम सिटी बसाई गई हैं।
Image Source : PTI
देश में कुंभ 4 जगहों पर होता है- प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक। इनमें से हर जगह पर हर 12वें साल कुंभ का आयोजन होता है।
Image Source : PTI
कुंभ 2019 के आयोजन में राज्य सरकार की 20 और केंद्र सरकार की 6 संस्थाएं और विभाग लगे हैं। मेला क्षेत्र में पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इसके लिए 690 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है।
Image Source : PTI
इन तस्वीरों और तस्वीरों के साथ-साथ दी गई जानकारी के आंकलन पर कहा जा सकता है कि ये कुंभ वाकई भव्य कुंभ है।