Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मस्ट वाच
  4. समाजवादी पार्टी में कलह के बीच सुर्खियां बटोरने वाली 'साधना गुप्ता' कौन हैं?

समाजवादी पार्टी में कलह के बीच सुर्खियां बटोरने वाली 'साधना गुप्ता' कौन हैं?

India TV News Desk
Updated : October 24, 2016 12:00 IST
  • मुलायम की दूसरी पत्नी के बारे में तब अधिकृत रूप से पता चला जब वर्ष 2007 में मुलायम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिए।
    मुलायम की दूसरी पत्नी के बारे में तब अधिकृत रूप से पता चला जब वर्ष 2007 में मुलायम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिए।
  • मुलायम सिंह और साधना गुप्ता की एक संतान है जिनका नाम प्रतीक यादव है।
    मुलायम सिंह और साधना गुप्ता की एक संतान है जिनका नाम प्रतीक यादव है।
  • प्रतीक यादव रियल स्टेट का बिजनेसकरते हैं और उनकी पत्नी अपर्णा यादव समाज सेवा करती हैं। अपर्णा यादव कैंट विधानसभा से हैं सपा की प्रत्याशी।
    प्रतीक यादव रियल स्टेट का बिजनेसकरते हैं और उनकी पत्नी अपर्णा यादव समाज सेवा करती हैं। अपर्णा यादव कैंट विधानसभा से हैं सपा की प्रत्याशी।
  • अखिलेश यादव मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी की संतान हैं।
    अखिलेश यादव मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी की संतान हैं।
  • साधना गुप्ता 1999 में अखिलेश-डिंपल की शादी के भोज में पहली बार सार्वजनिक रूप से आई थीं नजर।
    साधना गुप्ता 1999 में अखिलेश-डिंपल की शादी के भोज में पहली बार सार्वजनिक रूप से आई थीं नजर।
  • कहा जाता है कि साधना की शादी अमर सिंह ने मुलायम से कराई थी।
    कहा जाता है कि साधना की शादी अमर सिंह ने मुलायम से कराई थी।
  • हालांकि सपा का कोई सीनियर नेता अब भी नहीं बताने की स्थिति में है मुलायम-साधना की शादी किस वर्ष में हुई।
    हालांकि सपा का कोई सीनियर नेता अब भी नहीं बताने की स्थिति में है मुलायम-साधना की शादी किस वर्ष में हुई।