Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मस्ट वाच
  4. गंदगी फैलाएं नहीं उसे साफ करें, वर्ना आपके पास नहीं टिकेगी लक्ष्मी

गंदगी फैलाएं नहीं उसे साफ करें, वर्ना आपके पास नहीं टिकेगी लक्ष्मी

India TV Entertainment Desk
Published : August 11, 2016 14:47 IST
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर दिग्गज फिल्मकार प्रदीप सरकार ने #DontLetHerGo नाम से एक ऐड बनाया है जिसे हाल ही में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनाउत ने लॉन्च किया है।
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर दिग्गज फिल्मकार प्रदीप सरकार ने #DontLetHerGo नाम से एक ऐड बनाया है जिसे हाल ही में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनाउत ने लॉन्च किया है।
  • ऐड का आइडिया क्रिएटिव और तारीफ के काबिल है। ऐड का कानसेप्ट कहता है कि आप अमीर हो या गरीब हर कोई देवी लक्ष्मी की पूजा करता है, लेकिन अगर आप गंदगी फैलाएंगे तो लक्ष्मी माता आप से रूठ कर चली जाएंगी।
    ऐड का आइडिया क्रिएटिव और तारीफ के काबिल है। ऐड का कानसेप्ट कहता है कि आप अमीर हो या गरीब हर कोई देवी लक्ष्मी की पूजा करता है, लेकिन अगर आप गंदगी फैलाएंगे तो लक्ष्मी माता आप से रूठ कर चली जाएंगी।
  •  सोशल मीडिया पर #DontLetHerGo का यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
    सोशल मीडिया पर #DontLetHerGo का यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
  • इस ऐड को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया है और राजेश भानुशाली इसके प्रोड्यूसर हैं।
    इस ऐड को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया है और राजेश भानुशाली इसके प्रोड्यूसर हैं।
  • इस ऐड में अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ ईशा कोप्पिकर, ओमकार कपूर और रवि किशन भी दिखाई दिए है।
    इस ऐड में अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ ईशा कोप्पिकर, ओमकार कपूर और रवि किशन भी दिखाई दिए है।
  • मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इसमे अपनी आवाज दी है।
    मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इसमे अपनी आवाज दी है।
  • इस ऐड में कंगना रनौत का लुक लोगो को पंसद आ रहा है और उनकी भी खूब प्रशंसा हो रही है।
    इस ऐड में कंगना रनौत का लुक लोगो को पंसद आ रहा है और उनकी भी खूब प्रशंसा हो रही है।
  • ऐड के अन्दर यह दिखाया गया है कि जो लोग कचरा फैलाते हैं वहा लक्ष्मी देवी फोटो से गायब हो जाती हैं।
    ऐड के अन्दर यह दिखाया गया है कि जो लोग कचरा फैलाते हैं वहा लक्ष्मी देवी फोटो से गायब हो जाती हैं।
  • लॉन्च के मौके पर कंगना ने कहा, ‘‘मैं बहुत आलसी थी.. और नहाने से तो नफरत थी। मेरे माता-पिता तंग आ चुके थे। ईमानदारी से कहूं तो उस दौरान मेरे जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ। मेरा कोई दोस्त नहीं बना, कोई अवसर नहीं मिला। फिर मैंने तत्वों और एनर्जी के बारे में काफी पढ़ा और मुझे पता चला कि एनर्जी तीन तरह की होती है और उनमें से एक है साफ-सफाई जो सबसे ज़रूरी है। यह सच्चाई है।”
    लॉन्च के मौके पर कंगना ने कहा, ‘‘मैं बहुत आलसी थी.. और नहाने से तो नफरत थी। मेरे माता-पिता तंग आ चुके थे। ईमानदारी से कहूं तो उस दौरान मेरे जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ। मेरा कोई दोस्त नहीं बना, कोई अवसर नहीं मिला। फिर मैंने तत्वों और एनर्जी के बारे में काफी पढ़ा और मुझे पता चला कि एनर्जी तीन तरह की होती है और उनमें से एक है साफ-सफाई जो सबसे ज़रूरी है। यह सच्चाई है।”