Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मस्ट वाच
  4. देखिए जयललिता कैसे फिल्मी दुनिया से राजनीति में अम्मा बन गई

देखिए जयललिता कैसे फिल्मी दुनिया से राजनीति में अम्मा बन गई

India TV Entertainment Desk
Updated : December 05, 2016 23:07 IST
  • अम्मा के नाम से फेमस तमिलनाडु की सीएम और पूर्व एक्ट्रेस जयललिता को कल रात हार्ट अटैक के आया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वह चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट है। जिनके स्वास्थ्य के सुधार के लिए लंदन से डॉक्टर बुलाए गए है। उनके सर्मथक उनके जीवन के लिए दुआएं मांग रहे है।  जानिए उनकी लाइफ के कुछ अनछुए पहलू और देखें कुछ Rare तस्वीरें।
    अम्मा के नाम से फेमस तमिलनाडु की सीएम और पूर्व एक्ट्रेस जयललिता को कल रात हार्ट अटैक के आया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वह चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट है। जिनके स्वास्थ्य के सुधार के लिए लंदन से डॉक्टर बुलाए गए है। उनके सर्मथक उनके जीवन के लिए दुआएं मांग रहे है। जानिए उनकी लाइफ के कुछ अनछुए पहलू और देखें कुछ Rare तस्वीरें।
  • ''अम्मा'' के जीवन की कई ऐसी दिलचस्प और रहस्यमयी बातें है। जिनके बारें में हम बिल्कुल भी नहीं जानते है। उनकी लाइफ हमेशा से ही एक रहस्य रही है।  वह फिल्मी दुनिया से कैसे राजनिति में आकर अम्मा बन गईं यह सबके लिए एक मिसाल है।
    ''अम्मा'' के जीवन की कई ऐसी दिलचस्प और रहस्यमयी बातें है। जिनके बारें में हम बिल्कुल भी नहीं जानते है। उनकी लाइफ हमेशा से ही एक रहस्य रही है। वह फिल्मी दुनिया से कैसे राजनिति में आकर अम्मा बन गईं यह सबके लिए एक मिसाल है।
  • आपको भी शायद ये बात न पता हो कि उन्हें पहली फिल्म के लिए एडल्ट (A) सर्टिफिकेट मिला था। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि वह खुद इस फिल्म को नहीं देख पाई थी।
    आपको भी शायद ये बात न पता हो कि उन्हें पहली फिल्म के लिए एडल्ट (A) सर्टिफिकेट मिला था। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि वह खुद इस फिल्म को नहीं देख पाई थी।
  • राजनीति में आने से पहले उन्हें फिल्मों में काफी सफलता मिली। छोटी सी उम्र में ही इन्होंने फिल्में करना शुरु कर दिया था। आपको शायद ये बात न पता हो कि अम्मा जी ने हिंदी फिल्म इज्जत भी की थी। जिसमें हीरों धर्मेंद्र थे।
    राजनीति में आने से पहले उन्हें फिल्मों में काफी सफलता मिली। छोटी सी उम्र में ही इन्होंने फिल्में करना शुरु कर दिया था। आपको शायद ये बात न पता हो कि अम्मा जी ने हिंदी फिल्म इज्जत भी की थी। जिसमें हीरों धर्मेंद्र थे।
  •  जयललिता 140 फिल्में करने, 8 बार विधानसभा का चुनाव लड़ने और एक बार राज्यसभा के लिए मनोनीत होने के अलावा पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी हैं
    जयललिता 140 फिल्में करने, 8 बार विधानसभा का चुनाव लड़ने और एक बार राज्यसभा के लिए मनोनीत होने के अलावा पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी हैं
  • अम्मा की मां वेदवल्ली ने तमिल सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया और अपना नाम बदल कर संध्या रख लिया।
    अम्मा की मां वेदवल्ली ने तमिल सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया और अपना नाम बदल कर संध्या रख लिया।
  • अम्मा को सिर्फ हिंदी फिल्में करना ही नहीं अपितु हिंदी गाने गाना और बोलना भी बहुत पंसद था।
    अम्मा को सिर्फ हिंदी फिल्में करना ही नहीं अपितु हिंदी गाने गाना और बोलना भी बहुत पंसद था।
  • दक्षिण भारत में उस दौर के लगभग सभी सुपरस्टारों, मसलन, शिवाजी गणेशन, जयशंकर, राज कुमार, एनटीआर यानी एन टी रामाराव और एम जी रामचंद्रन यानी एमजीआर के साथ काम किय।
    दक्षिण भारत में उस दौर के लगभग सभी सुपरस्टारों, मसलन, शिवाजी गणेशन, जयशंकर, राज कुमार, एनटीआर यानी एन टी रामाराव और एम जी रामचंद्रन यानी एमजीआर के साथ काम किय।
  • 
जयललिता ने एन टी रामाराव के साथ 12 तेलुगु फिल्मों में भी काम किया।
    जयललिता ने एन टी रामाराव के साथ 12 तेलुगु फिल्मों में भी काम किया।
  • सत्ता पक्ष यानी डीएमके के सदस्यों और अन्ना द्रमुक के सदस्यों के बीच सदन में ही हाथापाई हुई और जयललिता के साथ ज़ोर ज़बरदस्ती की गई। अपनी फटी साड़ी के साथ जयललिता विधानसभा से बाहर आईं और लोगों ने सत्ता पक्ष को इस घटना के लिए खूब कोसा।
    सत्ता पक्ष यानी डीएमके के सदस्यों और अन्ना द्रमुक के सदस्यों के बीच सदन में ही हाथापाई हुई और जयललिता के साथ ज़ोर ज़बरदस्ती की गई। अपनी फटी साड़ी के साथ जयललिता विधानसभा से बाहर आईं और लोगों ने सत्ता पक्ष को इस घटना के लिए खूब कोसा।
  • यही वो दिन था जब जयललिता ने सदन से निकलते हुए कहा था कि वे मुख्यमंत्री बन कर सदन में लौटेंगी वर्ना नहीं
    यही वो दिन था जब जयललिता ने सदन से निकलते हुए कहा था कि वे मुख्यमंत्री बन कर सदन में लौटेंगी वर्ना नहीं
  • 
साल 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद हुए चुनावों में जयललिता ने कांग्रेस से चुनावी समझौता किया और 234 में से 225 सीटें जीत लीं. वे मुख्यमंत्री बनीं।
    साल 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद हुए चुनावों में जयललिता ने कांग्रेस से चुनावी समझौता किया और 234 में से 225 सीटें जीत लीं. वे मुख्यमंत्री बनीं।
  • राधाकृष्णन से जयाललिता मिलती हुई।
    राधाकृष्णन से जयाललिता मिलती हुई।
  • जयललिता को देखने के लिए इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद नौकर की गवाही के कारण अम्मा को जेल जाना पड़ा था।
    जयललिता को देखने के लिए इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद नौकर की गवाही के कारण अम्मा को जेल जाना पड़ा था।