भारत और अमेरिका एक साथ मिलकर युद्ध अभ्यास कर रहे है। यह उत्तराखंड में चल रहा है, जिसमें 225 जवान शामिल हैं। भारत ने इसमें 12-मद्रास रेजिमेंट के जवानों को भेजा है। दोनों देशों की तीनों सेनाएं अलग-अलग युद्ध अभ्यास में हिस्सा लेंगी, इनकी योजना पर काम जारी है। भारत और अमेरिका के बीच हो रहे इस युद्ध अभ्यास से पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश मिलेगा। लगातार चलने वाले अभ्यास मुख्यतः काउन्टर इंसर्जेंसी व काउन्टर टेरेरिज्म ऑपरेशनों का ध्यान में रख कर किया गया है। इसमें हेलीकॉप्टरों के साथ नेशनल स्टाइल एरिया में सैनिको को तैनात किया जाता है। यह सैन्य अभ्यास संयुक्त राष्ट्राधिदेष का एक हिस्सा है। इस अभ्यास को रानीखेत के चैबटिया के घने जंगलो के अंजाम दिया जा रहा है जहां की ऊंचाई 6000 फीट से 7800 फीट की रेंज में है। इस सैन्य अभ्यास में आतंकवादियो को नाकाम करने संबंधी टैक्टिकल शामिल हैं। इस अभ्यास की शुरुआत कठिन व लगभग 6 किलोमीटर पैदल अभियान से की गई है जिसमें प्रत्येक सैनिक को लगभग 30 किलोग्राम वजन के साथ सैन्य सामग्री लेकर चलना था। इस अभियान से दोनों राष्ट्रों के सैनिको का शारिरिक दक्षता का एसिड टेस्ट भी किया गया।