लद्दाख में LAC पर तनाव कुछ कम होता नजर आ रहा है। चीन ने LAC से अपने सैनिक हटाने के लिए राजी हो गया है। गलवान घाटी से चीन ने अपने सैनिक हटाने भी शुरू कर दिए हैं। इस बात की 100% पुष्टि हो चुकी है। उसने तंबू-टेंट और मिलिट्री स्ट्रक्चर हटाने शुरू कर दिए। ऐसा कैसे हो गया? हर दूसरे दिन युद्ध का प्रोपेगैंडा वीडियो दिखाने वाला चीन, बात-बात में मिलिट्री मसल पावर की बात करने वाला चीन, कैसे घुटनों के बल। इसका जवाब हैं पीएम नरेंद्र मोदी।
Image Source : AP
पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन के सामने कूटनीतिक, डिफेंस और आर्थिक मुद्दों पर सख्त रुख अख्तियार किया। इसकी चीन ने कभी कल्पना नहीं की थी। भारत ने चीन पर चौतरफा दबाव बनाया और ड्रैगन को झुकना पड़ा। अब आपको LAC पर हुए इस बड़े डेवलपमेंट की बड़ी बातें बताते हैं। जिससे आपको ये पता चलेगा कि चीन क्यों, कैसे, पीछे हटा ?
Image Source : India TV
NSA डोवल और चीन के विदेश मंत्री के बीच कल बातचीत हुई।
Image Source : India TV
करीब दो घंटे डोवल और वांग यी में बातचीत के बाद रिलोकेशन पर सहमति
Image Source : India TV
डोवाल ने LAC पर चीन को इंडिया का स्टैंड पूरी तरह क्लियर कर दिया।
Image Source : India TV
डोवल ने इंडो-चाइना बार्डर के वेस्टर्न फ्रंट के हालात बताए
Image Source : India TV
डोवल और वांग यी ने LAC पर अपने-अपने फैक्ट्स रखे
Image Source : India TV
पीएम मोदी के लेह दौरे और उनके बयान से चीन घबराया हुआ था।
Image Source : India TV
वांग यी ने भारत-चीन रिश्ते के 70वीं वर्षगांठ का हवाला दिया।
Image Source : India TV
दोनों देशों ने हालात सामान्य बनाने में LAC पर तनाव कम करने पर जोर दिया।
Image Source : India TV
दो घंटे की बातचीत मं डोवल और वांग यी में LAC पर तनाव कम करने की सहमति बनी
Image Source : India TV
फिलहाल LAC से फूल disengagement होगा। आगे कूटनीतिक और मिलीट्री बातचीत जारी रहेगी।