Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मस्ट वाच
  4. देखें: 15 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली 10 शानदार SUVs

देखें: 15 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली 10 शानदार SUVs

IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 26, 2016 14:47 IST
  • मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज्जा: मारुति सुजुकी की यह एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह डीजल इंजन के साथ आती है और 24.3 किमी/लीटर का माइलेज देती है। कीमत की बात करें तो यह 6.99 लाख रुपये से 9.68 लाख रुपये के बीच है।
    मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज्जा: मारुति सुजुकी की यह एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह डीजल इंजन के साथ आती है और 24.3 किमी/लीटर का माइलेज देती है। कीमत की बात करें तो यह 6.99 लाख रुपये से 9.68 लाख रुपये के बीच है।
  • ह्यूंदै क्रेटा: लॉन्चिंग के बाद से ही ह्यूंदै की यह एसयूवी भारतीय कार मार्केट में तहलका मचा रही है। क्रेटा पेट्रोल और डीजल, दोनों ही तरह के इंजन ऑप्शन में आती है। इसकी कीमत 9.14 लाख रुपये से लेकर 14.38 लाख रुपये के बीच है।
    ह्यूंदै क्रेटा: लॉन्चिंग के बाद से ही ह्यूंदै की यह एसयूवी भारतीय कार मार्केट में तहलका मचा रही है। क्रेटा पेट्रोल और डीजल, दोनों ही तरह के इंजन ऑप्शन में आती है। इसकी कीमत 9.14 लाख रुपये से लेकर 14.38 लाख रुपये के बीच है।
  • फॉर्ड इकोस्पोर्ट: फॉर्ड की यह गाड़ी लुक्स और परफॉर्मेंस, दोनों ही मामलों में शानदार रही है। पेट्रोल और डीजल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शंस में आने वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 6.75 लाख रुपये से 10.24 लाख रुपये के बीच है।
    फॉर्ड इकोस्पोर्ट: फॉर्ड की यह गाड़ी लुक्स और परफॉर्मेंस, दोनों ही मामलों में शानदार रही है। पेट्रोल और डीजल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शंस में आने वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 6.75 लाख रुपये से 10.24 लाख रुपये के बीच है।
  • रेनॉ डस्टर फेसलिफ्ट: रेनॉ की यह एसयूवी अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इस गाड़ी ने फ्रांसीसी कंपनी रेनॉ को भारतीय कार बाजार में पैर जमाने में काफी मदद की है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको कम से कम 8.46 लाख रुपये खर्च करने होंगे। गाड़ी के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 13.56 लाख रुपये है।
    रेनॉ डस्टर फेसलिफ्ट: रेनॉ की यह एसयूवी अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इस गाड़ी ने फ्रांसीसी कंपनी रेनॉ को भारतीय कार बाजार में पैर जमाने में काफी मदद की है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको कम से कम 8.46 लाख रुपये खर्च करने होंगे। गाड़ी के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 13.56 लाख रुपये है।
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो: महिंद्रा की यह एसयूवी 2002 में लॉन्च हुई थी, और तभी से यह भारतीय कार मार्केट में छाई हुई है। तबसे इस गाड़ी में कई बदलाव हुए हैं लेकिन भारतीय कस्टमर्स ने इसे प्यार करना नहीं छोड़ा है। इस शानदार एसयूवी की कीमत 8.70 लाख रुपये से लेकर 13.47 लाख रुपये के बीच है।
    महिंद्रा स्कॉर्पियो: महिंद्रा की यह एसयूवी 2002 में लॉन्च हुई थी, और तभी से यह भारतीय कार मार्केट में छाई हुई है। तबसे इस गाड़ी में कई बदलाव हुए हैं लेकिन भारतीय कस्टमर्स ने इसे प्यार करना नहीं छोड़ा है। इस शानदार एसयूवी की कीमत 8.70 लाख रुपये से लेकर 13.47 लाख रुपये के बीच है।
  • महिंद्रा एक्सयूवी 500: इस एसयूवी को महिंद्रा ने 2011 में लॉन्च किया था। यह स्कॉर्पियो जितनी लोकप्रिय तो नहीं है, लेकिन फिर भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवीयों में शामिल है। इसकी कीमत 12.08 लाख रुपये से लेकर 18.02 लाख रुपये के बीच है।
    महिंद्रा एक्सयूवी 500: इस एसयूवी को महिंद्रा ने 2011 में लॉन्च किया था। यह स्कॉर्पियो जितनी लोकप्रिय तो नहीं है, लेकिन फिर भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवीयों में शामिल है। इसकी कीमत 12.08 लाख रुपये से लेकर 18.02 लाख रुपये के बीच है।
  • महिंद्रा टीयूवी300: सब-4 मीटर सेगमेंट में यह महिंद्रा की दूसरी पेशकश है। टीयूवी300 को भी ग्राहकों का जबर्दस्त प्यार मिला है। इसकी कीमत 7.36 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये के बीच है।
    महिंद्रा टीयूवी300: सब-4 मीटर सेगमेंट में यह महिंद्रा की दूसरी पेशकश है। टीयूवी300 को भी ग्राहकों का जबर्दस्त प्यार मिला है। इसकी कीमत 7.36 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये के बीच है।
  • निसान टेरानो: निसान टेरानो आपको काफी हद तक रेनॉ डस्टर की याद दिलाती है। दरअसल इस गाड़ी ने डस्टर से काफी प्रेरणा ली है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.17 लाख रुपये के बीच है।
    निसान टेरानो: निसान टेरानो आपको काफी हद तक रेनॉ डस्टर की याद दिलाती है। दरअसल इस गाड़ी ने डस्टर से काफी प्रेरणा ली है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.17 लाख रुपये के बीच है।
  • टाटा सफारी स्टॉर्म: टाटा की यह एसयूवी भारत के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में खासी लोकप्रिय है। इसके अंदर आपको काफी जगह मिलती है और इसका भड़कीला लुक लोगों को काफी पसंद आता है। गाड़ी की कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू होकर 15.21 लाख रुपये तक जाती है।
    टाटा सफारी स्टॉर्म: टाटा की यह एसयूवी भारत के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में खासी लोकप्रिय है। इसके अंदर आपको काफी जगह मिलती है और इसका भड़कीला लुक लोगों को काफी पसंद आता है। गाड़ी की कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू होकर 15.21 लाख रुपये तक जाती है।
  • महिंद्रा थार: महिंद्रा की यह गाड़ी ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आपका बखूबी साथ देती है, बल्कि यदि कहा जाए कि यह ऐसे ही रास्तों के लिए बनी है तो गलत नहीं होगा। इस शानदार ऑफ रोडर की कीमत 5.04 लाख रुपये से लेकर 7.74 लाख रुपये तक है।
(सारी कीमतें एक्स-शोरूम)
    महिंद्रा थार: महिंद्रा की यह गाड़ी ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी आपका बखूबी साथ देती है, बल्कि यदि कहा जाए कि यह ऐसे ही रास्तों के लिए बनी है तो गलत नहीं होगा। इस शानदार ऑफ रोडर की कीमत 5.04 लाख रुपये से लेकर 7.74 लाख रुपये तक है। (सारी कीमतें एक्स-शोरूम)