Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मस्ट वाच
  4. वापस आ रही है यह कार, कीमत इतनी कम कि नहीं होगा यकीन

वापस आ रही है यह कार, कीमत इतनी कम कि नहीं होगा यकीन

India TV News Desk
Published : January 12, 2017 12:46 IST
  • बाजार से खत्म हो चुकी यह कार एक समय में लाखों लोगों की ड्रीम कार थी। अगर आप भी कभी इसे खरीदना चाहते थे तो ये खबर आपके काम की है। हम बात कर रहे हैं ह्यूंडई सैंट्रो की। ह्यूंडई जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में ऑल न्यू सैंट्रो उतारने वाली है, लेकिन इसके बारे में हमारे पास कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं है। महज 3.5 लाख रुपए में मिलेगी ये स्टाइलिश हैचबैक...
    बाजार से खत्म हो चुकी यह कार एक समय में लाखों लोगों की ड्रीम कार थी। अगर आप भी कभी इसे खरीदना चाहते थे तो ये खबर आपके काम की है। हम बात कर रहे हैं ह्यूंडई सैंट्रो की। ह्यूंडई जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में ऑल न्यू सैंट्रो उतारने वाली है, लेकिन इसके बारे में हमारे पास कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं है। महज 3.5 लाख रुपए में मिलेगी ये स्टाइलिश हैचबैक...
  • नई सैंट्रो के साल 2017 में आने की चर्चा है। लॉन्च के बाद नई सैंट्रो, आई-10 की जगह लेगी।
    नई सैंट्रो के साल 2017 में आने की चर्चा है। लॉन्च के बाद नई सैंट्रो, आई-10 की जगह लेगी।
  • नई सैंट्रो को नए प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। इसमें 800सीसी या 1.0 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा।
    नई सैंट्रो को नए प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। इसमें 800सीसी या 1.0 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा।
  • नए अवतार में इस कार के डोर अलग पैटर्न के होंगे, साथ ही स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और माइलेज के मामले में भी यह कार बेहतर होगी।
    नए अवतार में इस कार के डोर अलग पैटर्न के होंगे, साथ ही स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और माइलेज के मामले में भी यह कार बेहतर होगी।
  • नई ह्यूंडई सैंट्रो का बेसिक क्राइटेरिया अच्छे इंजन पावर के साथ फ्यूल एफिशिएंट कार है।
    नई ह्यूंडई सैंट्रो का बेसिक क्राइटेरिया अच्छे इंजन पावर के साथ फ्यूल एफिशिएंट कार है।
  • यह ह्यूंडई की पहली कार होगी जिसमें AMT दिया जाएगा।
    यह ह्यूंडई की पहली कार होगी जिसमें AMT दिया जाएगा।
  • भारत में ह्यूंडई के 20 साल पूरे करने के सेलिब्रेशन में कंपनी इस कार को लॉन्च करेगी।
    भारत में ह्यूंडई के 20 साल पूरे करने के सेलिब्रेशन में कंपनी इस कार को लॉन्च करेगी।
  • गौरतलब है कि कोरिया की कार कंपनी ह्यूंडई 1998 में अपनी पहली कार सैंट्रो के साथ मार्केट में आया था, इसी मौके पर अक्टूबर 2018 तक कंपनी इस कार को लॉन्च कर सकती है।
    गौरतलब है कि कोरिया की कार कंपनी ह्यूंडई 1998 में अपनी पहली कार सैंट्रो के साथ मार्केट में आया था, इसी मौके पर अक्टूबर 2018 तक कंपनी इस कार को लॉन्च कर सकती है।