मुंबई में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जमा हुआ पानी, जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कुर्ला रेलवे स्टेशन पर सुबह बारिश की वजह से ट्रैक पर पानी भर गया, जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा।
ऐसी ही कुछ तस्वीरों सायन रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलीं, जहां बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया, जिस वजह से यहां भी ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा।
भारी बारिश की वजह से सायन माटुंगा फ्लाईओवर पर पानी जमा हो गया। जलभराव की वजह से यहां ट्रैफिक थम गया।
मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयी या गंतव्य स्थान से पहले ही उनका परिचालन रोक दिया गया क्योंकि पश्चिमी लाइन की मरीन लाइन्स स्टेशन पर कार्य के लिए लगाया गया बांस का अस्थायी ढांचा तार के ऊपर गिर गया। (भाषा)
लोकल ट्रेनें समय से लेट चल रही हैं, जिस वजह से लोग अपने गंतव्य स्थान पर समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं।
सायन पनवेल हाईवे पर जलभराव की वजह से कई वाहन पानी में डूब गए।
जलभराव की वजह से कई जगहों पर खुले मैनहोल जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसी ही एक मैनहोल के नजदीक बोर्ड लगता निगम कर्मचारी।
लगातार हो रही बारिश की वजह से दक्षिण मुंबई और बांद्रा-कुर्ला परिसर में वाहनों की रफ्तार कम रही। इस क्षेत्र में कई कॉर्पोरेट हाउस और निजी कंपनियों के कार्यालय हैं। (भाषा)
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़