Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मस्ट वाच
  4. PHOTOS: देखिए, चक्रवाती तूफान ‘फनि’ की तबाही की तस्वीरें, 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

PHOTOS: देखिए, चक्रवाती तूफान ‘फनि’ की तबाही की तस्वीरें, 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 03, 2019 17:22 IST
  • तटीय ओडिशा में चक्रवात फनि की वजह से बारिश और तेज हवाएं चलने के बीच राज्य सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और लोगों से शुक्रवार को घरों में रहने की सलाह दी।
    Image Source : PTI

    तटीय ओडिशा में चक्रवात फनि की वजह से बारिश और तेज हवाएं चलने के बीच राज्य सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और लोगों से शुक्रवार को घरों में रहने की सलाह दी।

  • तटीय ओडिशा में चक्रवात फनि की वजह से बारिश और तेज हवाएं चलने के बीच राज्य सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और लोगों से शुक्रवार को घरों में रहने की सलाह दी।
    Image Source : PTI

    तटीय ओडिशा में चक्रवात फनि की वजह से बारिश और तेज हवाएं चलने के बीच राज्य सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और लोगों से शुक्रवार को घरों में रहने की सलाह दी।

  • एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1965 से 2017 तक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में 46 भयानक चक्रवात दर्ज किए गए हैं। इनमें से अक्टूबर से दिंसबर के बीच 28 चक्रवात आए, 7 चक्रवात मई में और महज दो चक्रवात अप्रैल (1966, 1976) में आए। 1976 के बाद फोनी पहला ऐसा तूफान है, जिसका निर्माण अप्रैल में शुरू हुआ।
    Image Source : PTI

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1965 से 2017 तक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में 46 भयानक चक्रवात दर्ज किए गए हैं। इनमें से अक्टूबर से दिंसबर के बीच 28 चक्रवात आए, 7 चक्रवात मई में और महज दो चक्रवात अप्रैल (1966, 1976) में आए। 1976 के बाद फोनी पहला ऐसा तूफान है, जिसका निर्माण अप्रैल में शुरू हुआ।

  • ओडिशा की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘फनि’ सूबे में दस्तक दे चुका है। ओडिशा के तट से फनि की टक्कर के साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई है।
    Image Source : PTI

    ओडिशा की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘फनि’ सूबे में दस्तक दे चुका है। ओडिशा के तट से फनि की टक्कर के साथ ही तेज हवाओं के साथ बारिश भी शुरू हो गई है।

  • चक्रवात 'फनि' के बाद आने वाले तूफान से निपटने के लिए भारतीय कोस्ट गार्ड ने विशाखापत्नम, चेन्नई, परादीप, गोपालपुर, हल्दिया, और कोलकाता में 34 टीमों को तैनात किया गया है। इसके इलावा विशाखापत्नम और चेन्नई में 4 कोस्टगार्ड शिप भी तैनात किए गए हैं।
    Image Source : PTI

    चक्रवात 'फनि' के बाद आने वाले तूफान से निपटने के लिए भारतीय कोस्ट गार्ड ने विशाखापत्नम, चेन्नई, परादीप, गोपालपुर, हल्दिया, और कोलकाता में 34 टीमों को तैनात किया गया है। इसके इलावा विशाखापत्नम और चेन्नई में 4 कोस्टगार्ड शिप भी तैनात किए गए हैं।

  • चक्रवाती तूफान की वजह से मैंने अगले 48 घंटे तक अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी हैं। बंगाल सरकार चौबीसो घंटे तूफान पर नजर बनाए हुए है और तूफान से निपटने के लिए हर संभव उपाय कर रही है। लोगों से अपील है कि अगले दो दिन सहयोग करें और सुरक्षित रहें।
    Image Source : PTI

    चक्रवाती तूफान की वजह से मैंने अगले 48 घंटे तक अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी हैं। बंगाल सरकार चौबीसो घंटे तूफान पर नजर बनाए हुए है और तूफान से निपटने के लिए हर संभव उपाय कर रही है। लोगों से अपील है कि अगले दो दिन सहयोग करें और सुरक्षित रहें।

  • भारतीय मौसम विभाग के चीफ ने कहा है कि शुक्रवार को ओडिशा में दिन भर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी।
    Image Source : PTI

    भारतीय मौसम विभाग के चीफ ने कहा है कि शुक्रवार को ओडिशा में दिन भर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी।

  • IMD हैदराबाद का कहना है कि ओडिशा के पुरी में 240-245 किमी/घंटे की गति से हवाए चल रही हैं। ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो रही है। लैंडफॉल के बाद इसका असर कम होता जाएगा और यह पश्चिम बंगाल के तट की तरफ बढ़ जाएगा।
    Image Source : PTI

    IMD हैदराबाद का कहना है कि ओडिशा के पुरी में 240-245 किमी/घंटे की गति से हवाए चल रही हैं। ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो रही है। लैंडफॉल के बाद इसका असर कम होता जाएगा और यह पश्चिम बंगाल के तट की तरफ बढ़ जाएगा।

  • देश के पूर्वी तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान फनि के कहर की खबरों के बीच एक सुखद खबर भी आई है, तूफान के दौरान ओडिशा के भुवनेश्वर में एक बच्ची का जन्म हुआ है और बच्ची के माता पिता ने उसका नाम तूफान के नाम पर यानि 'फनि' रख दिया है। बच्ची का जन्म सुबह 11.03  बजे हुआ है और बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है। 
    Image Source : PTI

    देश के पूर्वी तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान फनि के कहर की खबरों के बीच एक सुखद खबर भी आई है, तूफान के दौरान ओडिशा के भुवनेश्वर में एक बच्ची का जन्म हुआ है और बच्ची के माता पिता ने उसका नाम तूफान के नाम पर यानि 'फनि' रख दिया है। बच्ची का जन्म सुबह 11.03  बजे हुआ है और बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है। 

  • तूफान की वजह से ओडिशा से लेकर बंगाल तक हाईअलर्ट है। आशंका है कि फनि तूफान आज शाम तक बंगाल पहुंच जाएगा। तूफान की वजह से भुवनेश्वर एयरपोर्ट कल शाम से ही बंद है और कोलकाता एयरपोर्ट भी आज शाम से बंद कर दिया जाएगा।
    Image Source : PTI

    तूफान की वजह से ओडिशा से लेकर बंगाल तक हाईअलर्ट है। आशंका है कि फनि तूफान आज शाम तक बंगाल पहुंच जाएगा। तूफान की वजह से भुवनेश्वर एयरपोर्ट कल शाम से ही बंद है और कोलकाता एयरपोर्ट भी आज शाम से बंद कर दिया जाएगा।