Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मस्ट वाच
  4. DO YOU KNOW: आखिर अंडरटेकर को डेडमैन क्‍यों कहा जाता है?

DO YOU KNOW: आखिर अंडरटेकर को डेडमैन क्‍यों कहा जाता है?

IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 20, 2016 17:18 IST
  • आज के दौर में WWE का क्रेज बढ़ता जा रहा है यह मनोरंजन के संसार में भी लोगों की पसंद बन चुका है। इतना ही नहीं बंपर कमाई के लिए भी यह खेल अन्‍य खेलों को मात दे रहा है। और हो भी क्‍यों ना आखिर इसमें बहुत कम ही ऐसे मुकाबले होते है जिनमें किसी पहलवान को चोट न लगे। आज हम आपको WWE सीरीज में अंडरटेकर की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों की जानकारी दे रहे हैं। आखिर वे डेडमैन के नाम से क्‍यों जाने जाते हैं WWE की दुनिया में उनका सफर कैसा रहा है और वो कौन से ऐसे पल है जिनके लिए अंडरटेकर जाने जाते हैं। 
आप भी पढ़ें अडंरटेकर से जुड़ी हुए कुछ रोचक बातें।
    आज के दौर में WWE का क्रेज बढ़ता जा रहा है यह मनोरंजन के संसार में भी लोगों की पसंद बन चुका है। इतना ही नहीं बंपर कमाई के लिए भी यह खेल अन्‍य खेलों को मात दे रहा है। और हो भी क्‍यों ना आखिर इसमें बहुत कम ही ऐसे मुकाबले होते है जिनमें किसी पहलवान को चोट न लगे। आज हम आपको WWE सीरीज में अंडरटेकर की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों की जानकारी दे रहे हैं। आखिर वे डेडमैन के नाम से क्‍यों जाने जाते हैं WWE की दुनिया में उनका सफर कैसा रहा है और वो कौन से ऐसे पल है जिनके लिए अंडरटेकर जाने जाते हैं। आप भी पढ़ें अडंरटेकर से जुड़ी हुए कुछ रोचक बातें।
  • 'डेडमैन'नाम से प्रसिद्ध अंडरटेकर से भला कौन परिचित नहीं हैं। अंडरटेकर का जन्म 24 मार्च 1965 को हुआ था। उनका पूरा नाम मार्क विलिय कैलावे है।
    'डेडमैन'नाम से प्रसिद्ध अंडरटेकर से भला कौन परिचित नहीं हैं। अंडरटेकर का जन्म 24 मार्च 1965 को हुआ था। उनका पूरा नाम मार्क विलिय कैलावे है।
  • 6 फिट 9 इंच लंबी काया के अंडरटेकर इकलौते ऐसे पहलवान हैं जिन्होंने wwe टूर्नामेंट में लगातार 21 मैच जीतें हैं। इसके अलावा अंडरटेकर ने दिसंबर 1991 से सितंबर 1993 तक बिना मैच हारे तीन खिताब जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया हैं।
    6 फिट 9 इंच लंबी काया के अंडरटेकर इकलौते ऐसे पहलवान हैं जिन्होंने wwe टूर्नामेंट में लगातार 21 मैच जीतें हैं। इसके अलावा अंडरटेकर ने दिसंबर 1991 से सितंबर 1993 तक बिना मैच हारे तीन खिताब जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया हैं।
  • अंडरटेकर WWE की फाइट के दौरान कई बार कोमा में जा चुके हैं। लेकिन हर बार मौत को पीछे छोड़ विरोधी को परास्त कर रिंग में खड़े नजर आए।
    अंडरटेकर WWE की फाइट के दौरान कई बार कोमा में जा चुके हैं। लेकिन हर बार मौत को पीछे छोड़ विरोधी को परास्त कर रिंग में खड़े नजर आए।
  • इसलिए इन्हें 'डेडमैन' कहा गया। जिनके साथ रिंग में छोटे-मोटे रेसलर तो पास ही नहीं आते थे
    इसलिए इन्हें 'डेडमैन' कहा गया। जिनके साथ रिंग में छोटे-मोटे रेसलर तो पास ही नहीं आते थे
  • प्रसिद्ध अंडरटेकर आठ बार WWE चैंपियन रह चुके हैं और तीन बार वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप का खिताब भी जीता चुके हैं। उन्होंने ब्रदर ऑफ डिस्ट्रकस्न में अपने सौतेले भाई के साथ मिलकर सात बार टैग टीम चैंपियन होने का गौरव हासिल किया है।एक बार WCW वर्ल्ड टैग टीम टूर्नामेंट के चैंपियन बने। अंडरटेकर ने रॉसल रुम्बल अंतिम खिताब जीता था।
    प्रसिद्ध अंडरटेकर आठ बार WWE चैंपियन रह चुके हैं और तीन बार वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप का खिताब भी जीता चुके हैं। उन्होंने ब्रदर ऑफ डिस्ट्रकस्न में अपने सौतेले भाई के साथ मिलकर सात बार टैग टीम चैंपियन होने का गौरव हासिल किया है।एक बार WCW वर्ल्ड टैग टीम टूर्नामेंट के चैंपियन बने। अंडरटेकर ने रॉसल रुम्बल अंतिम खिताब जीता था।
  • बास्केटबॉल के चैम्पियन
पहलवानी के साथ अंडरटेकर को बास्केटबॉल भी पसन्द था। 985-86 के दौरान टेक्सास वेस्लियन यूनिवर्सिटी की ओर से उन्होंने बास्केटबॉल के कई बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया।
    बास्केटबॉल के चैम्पियन पहलवानी के साथ अंडरटेकर को बास्केटबॉल भी पसन्द था। 985-86 के दौरान टेक्सास वेस्लियन यूनिवर्सिटी की ओर से उन्होंने बास्केटबॉल के कई बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया।
  • अंडरटेकर कई बार खली जैसे पहलवान को भी रिंग में धूल चटा चुके हैं।
    अंडरटेकर कई बार खली जैसे पहलवान को भी रिंग में धूल चटा चुके हैं।
  • अंडरटेकर हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इनकी पहली पॉपुलर फिल्म सुबर्बन कमांडो 1991 में आई।  जिसमें इन्होंने हच का किरदार निभाया था।
    अंडरटेकर हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इनकी पहली पॉपुलर फिल्म सुबर्बन कमांडो 1991 में आई। जिसमें इन्होंने हच का किरदार निभाया था।
  • इनकी दूसरी मूवी बियॉन्ड द मैट 1999 में रिलीज हुई। इस फिल्म में उन्होंने खुद का किरदार निभाया था।
    इनकी दूसरी मूवी बियॉन्ड द मैट 1999 में रिलीज हुई। इस फिल्म में उन्होंने खुद का किरदार निभाया था।
  • टीवी शो में
इन्होंने, द लेजेसी, डाउनटाउन, सेलिब्रिटी डेथमैच टीवी शो में भी काम किया था, यह तीनों शो 1999 में आए।
    टीवी शो में इन्होंने, द लेजेसी, डाउनटाउन, सेलिब्रिटी डेथमैच टीवी शो में भी काम किया था, यह तीनों शो 1999 में आए।
  • अंडरटेकर को फेंस द्वारा कई निक नेम भी दिये गये है जिनमें द फेनोम, द अमेरिकन बैड-एस, द डेडमैन, द डेडमैन, द रेड डेविल आदि है
    अंडरटेकर को फेंस द्वारा कई निक नेम भी दिये गये है जिनमें द फेनोम, द अमेरिकन बैड-एस, द डेडमैन, द डेडमैन, द रेड डेविल आदि है