दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का राजनैतिक सफर बेहद दिलचस्प रहा है,अन्ना आंदोलन के बाद जब उनके विरोधी राजनेताओं ने उनको पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का चैलेंज किया तो ना केवल उन्होंने पार्टी बनाई बल्कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से सफलता प्राप्त की। वह विवादों में रहते हैं,आज के दौर में सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के बाद सबसे सक्रिय नेताओं में अगर कोई है तो वह अरविंद केजरीवाल है। आइए जानते हैं आज उनके जन्मदिन पर उनकी जिन्दगी के अहम पड़ाव…
उनका जन्म 16 अगस्त 1968 में हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था।
उन्होंने अपनी आईआईटी खड़गपुर की पढ़ाई 1989 मे यांत्रिक अभियांत्रिकी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
उन्होंने फरवरी 2006 में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया, और 'परिवर्तन' के कामों मे लग गए थे।
उन्होंने भारतीय संविधान अधिनियमित की 63वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'आम आदमी पार्टी' की आधिकारिक की घोषणा की ।
उन्होंने 2012 में आम आदमी पार्टी बनाई, जिसका मकसद 'स्वराज' था। उन्होंने स्वराज के नाम पर किताब भी लिखी है।
अरविंद केजरीवाल दिल्ली मे आम आदमी पार्टी के जरिए चुनाव लड़ा और 15 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज कांग्रेस को चुनाव में हराकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर कब्जा कर लिया।
वह सत्ता मे 49 दिन तक सम्भाल पाए और फिर इस्तीफा दे दिया। इस निर्णय के लिए उन्हे काफी आलोचना का सामना करना पड़ा ।
एक बार फिर 2015 में उन्होने दिल्ली से चुनाव लड़ने का फैसला किया और दिल्ली की जनता ने पूर्ण बहुमत से 70 सीटों में से 64 सीटे आम आदमी पार्टी के नाम की। आज वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं।
आज उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी।