Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मस्ट वाच
  4. PHOTO : इस सब्सिडी को खत्म कर बचाए 50 हजार करोड़,जानिए मोदी सरकार की कुछ खास उपलब्धियां

PHOTO : इस सब्सिडी को खत्म कर बचाए 50 हजार करोड़,जानिए मोदी सरकार की कुछ खास उपलब्धियां

IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 20, 2016 18:34 IST
  • मोदी सरकार ने 10 लाख रुपए से अधिक की कमाई करने वाले ऐसे लोगों की गैस सब्सिडी खत्‍म करने का फैसला कर 50 हजार करोड़ रुपए की बचत की है,जो टैक्‍स चुकाते हैं। इसी तरी गिव इट अप के तहत भी 1 करोड़ लोगों ने अपनी सब्सिडी को छोड़ने का फैसला किया है। इन दोनों ही बातों से सरकार को फायदा हुआ है और कम आय वर्ग के गरीब लोगों को सरकार और अधिक मदद कर सकती है। दरअसल मोदी सरकार विकास के पथ पर धीरे धीरे ही सही बढ़ती नजर आ रही है। गतिमान एक्‍सप्रेस जहां भारतीस रेल जगत की तस्‍वीर को और बेहतर बनाती है वहीं टेल्‍गो के सफल ट्रायल से रेलवे की स्‍पीड और छवि का कायाकल्‍प होता नजर आ रहा है,जिसके लिए मोदी सरकार और रेल मंत्री सुरेश प्रभु साधुवाद के हकदार है।
    मोदी सरकार ने 10 लाख रुपए से अधिक की कमाई करने वाले ऐसे लोगों की गैस सब्सिडी खत्‍म करने का फैसला कर 50 हजार करोड़ रुपए की बचत की है,जो टैक्‍स चुकाते हैं। इसी तरी गिव इट अप के तहत भी 1 करोड़ लोगों ने अपनी सब्सिडी को छोड़ने का फैसला किया है। इन दोनों ही बातों से सरकार को फायदा हुआ है और कम आय वर्ग के गरीब लोगों को सरकार और अधिक मदद कर सकती है। दरअसल मोदी सरकार विकास के पथ पर धीरे धीरे ही सही बढ़ती नजर आ रही है। गतिमान एक्‍सप्रेस जहां भारतीस रेल जगत की तस्‍वीर को और बेहतर बनाती है वहीं टेल्‍गो के सफल ट्रायल से रेलवे की स्‍पीड और छवि का कायाकल्‍प होता नजर आ रहा है,जिसके लिए मोदी सरकार और रेल मंत्री सुरेश प्रभु साधुवाद के हकदार है।
  • आइए जानते हैं मोदी सरकार की कुछ खास अचीवमेंट
1- जन धन योजना:  आम आदमी के लिए शुरु की गई मोदी सरकार की यह योजना सफल रही है और इससे लोगों को फायदा हुआ है। इस योजना के तहत सरकार ने गरीब लोगो के बैंकों मे खाते खुलवाए हैं। इस योजना के तहत पिछले 2 वर्षों में, 21.74 करोड़ नए बैंक खाते खोले जा चुके हैं औऱ उनमे 37,500 करोड़ रुपये की धनराशि जमा है।
    आइए जानते हैं मोदी सरकार की कुछ खास अचीवमेंट 1- जन धन योजना: आम आदमी के लिए शुरु की गई मोदी सरकार की यह योजना सफल रही है और इससे लोगों को फायदा हुआ है। इस योजना के तहत सरकार ने गरीब लोगो के बैंकों मे खाते खुलवाए हैं। इस योजना के तहत पिछले 2 वर्षों में, 21.74 करोड़ नए बैंक खाते खोले जा चुके हैं औऱ उनमे 37,500 करोड़ रुपये की धनराशि जमा है।
  • अटल पेंशन योजना: इस योजना के तहत गरीब लोग प्रति वर्ष अपने पैसे जमा करा सकते हैं और सरकार अपनी तरफ से कुछ राशि जमा करती हैं। इस तरह 60 साल की उम्र मे उन्हें पेंशन मिलने लगेगी जो उनकी बढ़ती उम्र में काम आएगी।
    अटल पेंशन योजना: इस योजना के तहत गरीब लोग प्रति वर्ष अपने पैसे जमा करा सकते हैं और सरकार अपनी तरफ से कुछ राशि जमा करती हैं। इस तरह 60 साल की उम्र मे उन्हें पेंशन मिलने लगेगी जो उनकी बढ़ती उम्र में काम आएगी।
  • शौचालय सुविधा - सरकार द्वारा कई गांव और स्कूलों में शौचालय उपलब्ध कराने का कार्य हाथ में लिया औऱ कई हद तक पूरा भी किया हैं। 80 लाख से अधिक शौचालय बन चुके हैं।
    शौचालय सुविधा - सरकार द्वारा कई गांव और स्कूलों में शौचालय उपलब्ध कराने का कार्य हाथ में लिया औऱ कई हद तक पूरा भी किया हैं। 80 लाख से अधिक शौचालय बन चुके हैं।
  • स्‍वच्‍छ भारत योजना: यह सरकार है की अन्य योजना है जिसके परिणाम काफी जगह लोगो को नज़र आए हैं। सार्वजनिक स्थान, रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों, सड़कें पहले की तुलना मे काफी ज्यादा साफ सुधरे हो गए हैं। रेलवे ने एसएमएस सुविधा, सफाई के लिए पेश किया है जो प्रभावी रूप से काम कर रहा है।
    स्‍वच्‍छ भारत योजना: यह सरकार है की अन्य योजना है जिसके परिणाम काफी जगह लोगो को नज़र आए हैं। सार्वजनिक स्थान, रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों, सड़कें पहले की तुलना मे काफी ज्यादा साफ सुधरे हो गए हैं। रेलवे ने एसएमएस सुविधा, सफाई के लिए पेश किया है जो प्रभावी रूप से काम कर रहा है।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग :  आज के वक्त मे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 23 किमी / दिन दर के मुताबिक हो रहा हैं। पिछले दो वर्षों मे वास्तव में तेजी से बढ़ रहा हैं। मोदी सरकार का 44 किलोमीटर सड़कों का रोज़ निर्माण का लक्ष्य है, जो वर्तमान दर के मुकाबले दुगना हैं।
    राष्ट्रीय राजमार्ग : आज के वक्त मे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण 23 किमी / दिन दर के मुताबिक हो रहा हैं। पिछले दो वर्षों मे वास्तव में तेजी से बढ़ रहा हैं। मोदी सरकार का 44 किलोमीटर सड़कों का रोज़ निर्माण का लक्ष्य है, जो वर्तमान दर के मुकाबले दुगना हैं।
  • कोयला नीलामी: पारदर्शी कोयला नीलामी से सरकार ने 10,00,000 करोड़ की कमाई की है ।इसी कारण, कोयला का उत्पादन सर्वोच्च स्तर पर हैं। भारत हर वर्ष इस वजह से 40,000 करोड़ रूपया बचा रहा है क्योंकि भारत को अब कोई कोल आयात नही करना पढ़ता।
    कोयला नीलामी: पारदर्शी कोयला नीलामी से सरकार ने 10,00,000 करोड़ की कमाई की है ।इसी कारण, कोयला का उत्पादन सर्वोच्च स्तर पर हैं। भारत हर वर्ष इस वजह से 40,000 करोड़ रूपया बचा रहा है क्योंकि भारत को अब कोई कोल आयात नही करना पढ़ता।
  • एलपीजी सब्सिडी :PM मोदी के एक बार कहने पर ही 1.13 करोड़ भारतीयों ने अपनी सब्सिडी छोड़ दी। इसका फायदा देश के गरीब आय वर्ग की जनता को मिल रहा है। अब सरकार इस खास कारण से 3 करोड़ गरीबघरों में जहा एलपीजी कनेक्शन उपल्बध नही था वहा सरकार ने उन्हे एलपीजी कनेक्शन उपल्बध कराने में सफल रहेगी। अगले 3 साल मे सरकार 8000 करोड़ रूपया की लगाकर 5 करोड़ से अधिक परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करायेगी।
    एलपीजी सब्सिडी :PM मोदी के एक बार कहने पर ही 1.13 करोड़ भारतीयों ने अपनी सब्सिडी छोड़ दी। इसका फायदा देश के गरीब आय वर्ग की जनता को मिल रहा है। अब सरकार इस खास कारण से 3 करोड़ गरीबघरों में जहा एलपीजी कनेक्शन उपल्बध नही था वहा सरकार ने उन्हे एलपीजी कनेक्शन उपल्बध कराने में सफल रहेगी। अगले 3 साल मे सरकार 8000 करोड़ रूपया की लगाकर 5 करोड़ से अधिक परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करायेगी।
  • राशन कार्ड : 1.6 करोड़ फर्जी राशन कार्ड और 3.5 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को जन धन योजना के तहत हटाया। जिसके कारण भारत सरकार को 27,000 रुपये सालाना रुपये की बचत हो रही हैं।
    राशन कार्ड : 1.6 करोड़ फर्जी राशन कार्ड और 3.5 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को जन धन योजना के तहत हटाया। जिसके कारण भारत सरकार को 27,000 रुपये सालाना रुपये की बचत हो रही हैं।
  • PM जीवन ज्योति बीमा योजना: केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 330 रुपये सालाना का भुगतान (प्रतिदिन Re.1 से भी कम), संकट (मृत्यु / स्वास्थ्य) के दौरान 200,000 रुपये का लाभ उठी सकते हैं।
    PM जीवन ज्योति बीमा योजना: केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 330 रुपये सालाना का भुगतान (प्रतिदिन Re.1 से भी कम), संकट (मृत्यु / स्वास्थ्य) के दौरान 200,000 रुपये का लाभ उठी सकते हैं।
  • काला धन : सरकार ने चोरी और अवैध रूप के पैसे 71,000 करोड़ रुपये का पता लगाया गया है। जिस मे से पिछले दो साल में 40,000 करोड़ बरामद भी किया गया हैं। कालाधन पर सरकार को बहुत अधिक तो नहीं लेकिन प्रयास दिखने लगा है।
    काला धन : सरकार ने चोरी और अवैध रूप के पैसे 71,000 करोड़ रुपये का पता लगाया गया है। जिस मे से पिछले दो साल में 40,000 करोड़ बरामद भी किया गया हैं। कालाधन पर सरकार को बहुत अधिक तो नहीं लेकिन प्रयास दिखने लगा है।