Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मस्ट वाच
  4. तूफानी रफ्तार से दौड़ती है कावासाकी की यह मोटरसाइकल

तूफानी रफ्तार से दौड़ती है कावासाकी की यह मोटरसाइकल

IndiaTV Hindi Desk
Published : September 08, 2016 17:50 IST
  • आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनियाभर के बाइकर्स की खास पसंद है। कावासाकी की इस मोटरसाइकल का नाम 2016 कॉनकूर्स 14 एबीएस है।

आइए, तस्वीरों के जरिए जानते हैं इस बाइक के खास फीचर्स के बारे में... (सारी तस्वीरें kawasaki.com से साभार)
    आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुनियाभर के बाइकर्स की खास पसंद है। कावासाकी की इस मोटरसाइकल का नाम 2016 कॉनकूर्स 14 एबीएस है। आइए, तस्वीरों के जरिए जानते हैं इस बाइक के खास फीचर्स के बारे में... (सारी तस्वीरें kawasaki.com से साभार)
  • 2016 कावासाकी कॉनकूर्स 14 एबीएस एक लंबी-चौड़ी टूअरर बाइक है। इस मोटरसाइकल की लंबाई 87.8 इंच, चौड़ाई 39.4 इंच और ऊंचाई 52.9 इंच से 57.7 इंच तक है।
    2016 कावासाकी कॉनकूर्स 14 एबीएस एक लंबी-चौड़ी टूअरर बाइक है। इस मोटरसाइकल की लंबाई 87.8 इंच, चौड़ाई 39.4 इंच और ऊंचाई 52.9 इंच से 57.7 इंच तक है।
  • कॉनकूर्स 14 एबीएस का वजन भी अच्छा-खासा है। 313 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल का ग्राउंड क्लियरेंस 4.9 इंच है। इस मोटरसाइकल की सीट की ऊंचाई 32.1 इंच है।
    कॉनकूर्स 14 एबीएस का वजन भी अच्छा-खासा है। 313 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल का ग्राउंड क्लियरेंस 4.9 इंच है। इस मोटरसाइकल की सीट की ऊंचाई 32.1 इंच है।
  • 2016 कावासाकी कॉनकूर्स 14 एबीएस में 4-स्ट्रोक, 4-सिलिंडर, डीओएचसी, 4-वॉल्व, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
    2016 कावासाकी कॉनकूर्स 14 एबीएस में 4-स्ट्रोक, 4-सिलिंडर, डीओएचसी, 4-वॉल्व, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
  • 1352सीसी की इस मोटरसाइकल का कंप्रेशन रेशियो 10:7:1 है और इसका बोरXस्ट्रोक 84.0X61.0mm है। कावासाकी की यह बाइक लगभग 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है।
    1352सीसी की इस मोटरसाइकल का कंप्रेशन रेशियो 10:7:1 है और इसका बोरXस्ट्रोक 84.0X61.0mm है। कावासाकी की यह बाइक लगभग 250 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है।
  • टॉप व्यू से कुछ ऐसी दिखती है कावासाकी की यह दमदार मोटरसाइकल। खास बात यह है कि इसके दोनों तरफ स्टोरेज बॉक्स मौैजूद हैं और एक टूअरर बाइक के लिए यह काफी राहत देने वाली बात है।
    टॉप व्यू से कुछ ऐसी दिखती है कावासाकी की यह दमदार मोटरसाइकल। खास बात यह है कि इसके दोनों तरफ स्टोरेज बॉक्स मौैजूद हैं और एक टूअरर बाइक के लिए यह काफी राहत देने वाली बात है।
  • 2016 कावासाकी कॉनकूर्स 14 एबीएस में अत्याधुनिक सस्पेंशन्स दिए गए हैं। साथ ही एबीएस के साथ ताकतवर डिस्क ब्रेक्स ब्रेकिंग एक्सपीरियंस को लाजवाब बना देते हैं।
    2016 कावासाकी कॉनकूर्स 14 एबीएस में अत्याधुनिक सस्पेंशन्स दिए गए हैं। साथ ही एबीएस के साथ ताकतवर डिस्क ब्रेक्स ब्रेकिंग एक्सपीरियंस को लाजवाब बना देते हैं।
  • बाइक का वाइड हैंडलबार लंबी दूरी की यात्राओं में भी राइडर को थकने नहीं देता। साथ ही इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी आपको काफी काम की चीजें मिलेंगी।
    बाइक का वाइड हैंडलबार लंबी दूरी की यात्राओं में भी राइडर को थकने नहीं देता। साथ ही इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी आपको काफी काम की चीजें मिलेंगी।
  • बाइक के पूरे फ्रेम को मोनोकॉक ऐल्युमिनियम से बनाया गया है। यही वजह है कि यह मोटरसाइकल काफी मजबूत भी है।
    बाइक के पूरे फ्रेम को मोनोकॉक ऐल्युमिनियम से बनाया गया है। यही वजह है कि यह मोटरसाइकल काफी मजबूत भी है।
  • 2016 कावासाकी कॉनकूर्स 14 एबीएस दो रंगों में उपलब्ध है-मेटालिक स्पार्क ब्लैक और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे।
    2016 कावासाकी कॉनकूर्स 14 एबीएस दो रंगों में उपलब्ध है-मेटालिक स्पार्क ब्लैक और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे।
  • कावासाकी की यह मोटरसाइकल अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है। अमेरिका में इसकी कीमत 15,499 डॉलर (लगभग 10 लाख रुपये) है।
    कावासाकी की यह मोटरसाइकल अभी भारत में लॉन्च नहीं हुई है। अमेरिका में इसकी कीमत 15,499 डॉलर (लगभग 10 लाख रुपये) है।