सास नीता अंबानी को पीछे छोड़ आगे निकली बहू, पूरी दुनिया में हो रही है राधिका के फैशन की चर्चा
लाइफस्टाइल | 10 Dec 2024, 3:11 PMAnant Radhika Wedding Fashion: फैशन और स्टाइल के मामले में अंबानी परिवार की छोटी बहू ने अपनी सास को पीछे छोड़ दिया है। अब तक नीता अंबानी के स्टाइल के सामने पूरी दुनिया फीकी नजर आती थी, लेकिन अब राधिका मर्चेंट के फैशन की चर्चा दुनियाभर में हो रही है।