Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. महंगाई ने बढ़ाई शादी की टेंशन, कम बजट में भी हो सकती है धमाकेदार वेडिंग, बस करना होगा आपको ऐसे प्लान

महंगाई ने बढ़ाई शादी की टेंशन, कम बजट में भी हो सकती है धमाकेदार वेडिंग, बस करना होगा आपको ऐसे प्लान

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam Published on: November 12, 2024 15:08 IST
  • अगर आपकी शादी का बजट कम है और आपको इसकी फ़िक्र खाए जा रही है तो आज हम आपके लिए बजट वेडिंग के कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं। इनको आज़माकर आप अपनी लो बजट शादी को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं। तो, चलिए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स?
    Image Source : social
    अगर आपकी शादी का बजट कम है और आपको इसकी फ़िक्र खाए जा रही है तो आज हम आपके लिए बजट वेडिंग के कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं। इनको आज़माकर आप अपनी लो बजट शादी को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं। तो, चलिए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स?
  • आपकी शादी का बजट कितना है इसका ड्राफ्ट महीनों पहले तैयार कर लें। शादी के लिए कौन सी चीज़ कितने सस्ते दाम में और कहाँ से मिलेगी इसकी हर छोटी बड़ी डिटेल लिखकर रखें। इससे आपको हिसाब किताब रखने और खर्च करने में आसानी होगी।
    Image Source : social
    आपकी शादी का बजट कितना है इसका ड्राफ्ट महीनों पहले तैयार कर लें। शादी के लिए कौन सी चीज़ कितने सस्ते दाम में और कहाँ से मिलेगी इसकी हर छोटी बड़ी डिटेल लिखकर रखें। इससे आपको हिसाब किताब रखने और खर्च करने में आसानी होगी।
  • शादी के लिए बजट में जगह ढूँढते समय आप जो भी हाल बुक करने वाले हैं उसके लिए घर के किसी नज़दीकी जगह को चुनें। इससे आपको कार या बस किराए पर लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और यह एक्स्ट्रा खर्च बच जाएगा।
    Image Source : social
    शादी के लिए बजट में जगह ढूँढते समय आप जो भी हाल बुक करने वाले हैं उसके लिए घर के किसी नज़दीकी जगह को चुनें। इससे आपको कार या बस किराए पर लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और यह एक्स्ट्रा खर्च बच जाएगा।
  • ये हम सब जानते हैं कि शादी सीज़न में लहंगे से लेकर शेरवानी की कीमत कितनी ज़्यादा बढ़ जाती है इसलिए अपने बजट को ध्यान में रखते हुए अपनी शादी की पोशाक ऑफ-सीजन में खरीदें। ऑफ सीज़न कपड़े लेने पर आपको कई बार बेहतरीन ब्रांड से भी अच्छा ख़ास डिस्काउंट मिल जाता है।
    Image Source : social
    ये हम सब जानते हैं कि शादी सीज़न में लहंगे से लेकर शेरवानी की कीमत कितनी ज़्यादा बढ़ जाती है इसलिए अपने बजट को ध्यान में रखते हुए अपनी शादी की पोशाक ऑफ-सीजन में खरीदें। ऑफ सीज़न कपड़े लेने पर आपको कई बार बेहतरीन ब्रांड से भी अच्छा ख़ास डिस्काउंट मिल जाता है।
  • डीजे करने के लिए भी आपको बहुत पैसे खर्च करने होते हैं ऐसे में आप अपनी शादी को शानदार बनाने के लिए घर के स्पीकर का इस्तेमाल करें और शादी से पहले अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से भी उनकी पसंद पूछिए और प्लेलिस्ट बनाइए। शादी में जब आपके घर के लोगों की मन पसंद गाने बजेंगे तो यकीनन सब बेहद खुश होंगे।
    Image Source : social
    डीजे करने के लिए भी आपको बहुत पैसे खर्च करने होते हैं ऐसे में आप अपनी शादी को शानदार बनाने के लिए घर के स्पीकर का इस्तेमाल करें और शादी से पहले अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से भी उनकी पसंद पूछिए और प्लेलिस्ट बनाइए। शादी में जब आपके घर के लोगों की मन पसंद गाने बजेंगे तो यकीनन सब बेहद खुश होंगे।
  • डेकॉर शादी का एक अहम पार्ट होता है। इसे करने से खर्च भी काफी बढ़ा जाता है इसलिए आप अपने बजट का ध्यान रखते हुए ऐसा डेकॉर चुनें जो क्रिएटिव भी हो और सस्ते में भी हो जाए। आपको पिनट्रिस्ट से कई सस्ते डेकॉर आईडिया मिल जाएंगे।
    Image Source : social
    डेकॉर शादी का एक अहम पार्ट होता है। इसे करने से खर्च भी काफी बढ़ा जाता है इसलिए आप अपने बजट का ध्यान रखते हुए ऐसा डेकॉर चुनें जो क्रिएटिव भी हो और सस्ते में भी हो जाए। आपको पिनट्रिस्ट से कई सस्ते डेकॉर आईडिया मिल जाएंगे।
  • बजट में शादी करने के लिए सबसे ज़रूरी है मेहमानों की लिस्ट। अगर आप अपनी शादी रॉकिंग और जानदार बनाना चाहते हैं तो अपनी शादी में उन्हीं लोगों को बुलाएं जो आपके करीबी हों। जितने कम लोग होंगे आपकी शादी उतनी बढ़िया होगी साथ ही आपका बजट भी नहीं गड़बड़ाएगा।
    Image Source : social
    बजट में शादी करने के लिए सबसे ज़रूरी है मेहमानों की लिस्ट। अगर आप अपनी शादी रॉकिंग और जानदार बनाना चाहते हैं तो अपनी शादी में उन्हीं लोगों को बुलाएं जो आपके करीबी हों। जितने कम लोग होंगे आपकी शादी उतनी बढ़िया होगी साथ ही आपका बजट भी नहीं गड़बड़ाएगा।
  • खाने के बिना शादी कैसे पूरी हो सकती है। आखिर में अगर मेहमानों को कुछ याद रहता है तो वह है शादी का खाना इसलिए अपनी खाने की गुणवत्ता और मेन्यू के साथ कोई समझौता न करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपके कैटरर के पास खाने के बेहतरीन विकल्प हो। बैंक्वेट हॉल मैनेजर या कैटरिंग मैनेजर के साथ बैठकर उन व्यंजनों की सूची तय करें जो शादी में होने चाहिए।
    Image Source : social
    खाने के बिना शादी कैसे पूरी हो सकती है। आखिर में अगर मेहमानों को कुछ याद रहता है तो वह है शादी का खाना इसलिए अपनी खाने की गुणवत्ता और मेन्यू के साथ कोई समझौता न करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपके कैटरर के पास खाने के बेहतरीन विकल्प हो। बैंक्वेट हॉल मैनेजर या कैटरिंग मैनेजर के साथ बैठकर उन व्यंजनों की सूची तय करें जो शादी में होने चाहिए।