Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. बालों में दिखने लगी है सफेदी तो डाई की जगह आज़माएं ये दमदार घरेलू नुस्ख़े, मिलेंगे जेट ब्लैक हेयर

बालों में दिखने लगी है सफेदी तो डाई की जगह आज़माएं ये दमदार घरेलू नुस्ख़े, मिलेंगे जेट ब्लैक हेयर

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam Updated on: December 04, 2024 0:08 IST
  • आजकल अनहेल्दी फूड, बिजी लाइफस्टाइल, तनाव जैसे वजहों से कम उम्र में ही बाल काले होने लगते हैं। अगर आप भी सफेद बालों से परेशान हैं तो हमारे पास इसका समाधान है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिसकी मदद से आप बिना केमिकल के अपने बालों को काला कर सकते हैं।
    Image Source : social
    आजकल अनहेल्दी फूड, बिजी लाइफस्टाइल, तनाव जैसे वजहों से कम उम्र में ही बाल काले होने लगते हैं। अगर आप भी सफेद बालों से परेशान हैं तो हमारे पास इसका समाधान है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिसकी मदद से आप बिना केमिकल के अपने बालों को काला कर सकते हैं।
  • अगर आप अपने बालों की खोई हुई रौनक लौटाना चाहते हैं तो मेथी दाने का इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद पोषक तत्व आपके बाल असमय सफेद होने से रोकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मेथी को भिगो लें और पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को नारियल तेल में मिलाएं और बालों में लगा लें।
    Image Source : social
    अगर आप अपने बालों की खोई हुई रौनक लौटाना चाहते हैं तो मेथी दाने का इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद पोषक तत्व आपके बाल असमय सफेद होने से रोकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मेथी को भिगो लें और पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को नारियल तेल में मिलाएं और बालों में लगा लें।
  • मेहंदी आपके बालों को नेचुरली काला करती है। आप केमिकल हेयर डाई की जगह मेहंदी का इस्तेमाल करें, इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं। इसमें नींबू का रस और कॉफी पाउडर मिलाकर लगाएं तो रंग गहरा आता है और डैंड्रफ भी दूर हो जाता है।
    Image Source : social
    मेहंदी आपके बालों को नेचुरली काला करती है। आप केमिकल हेयर डाई की जगह मेहंदी का इस्तेमाल करें, इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं। इसमें नींबू का रस और कॉफी पाउडर मिलाकर लगाएं तो रंग गहरा आता है और डैंड्रफ भी दूर हो जाता है।
  • कच्ची हल्दी को पीसकर उसे गर्म तवे पर सरसों के तेल में तड़का दें। जब हल्दी भून जाए तब उसमें विटामिन ई ऑइल मिलाएं और इसे अपने सफ़ेद बालों पर लगाएं।
    Image Source : social
    कच्ची हल्दी को पीसकर उसे गर्म तवे पर सरसों के तेल में तड़का दें। जब हल्दी भून जाए तब उसमें विटामिन ई ऑइल मिलाएं और इसे अपने सफ़ेद बालों पर लगाएं।
detail