Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. पेट और जांघों की चर्बी कम करने में ये योग आसन है फ़ायदेमंद, कुछ ही दिनों में कम होने लगेगा वजन

पेट और जांघों की चर्बी कम करने में ये योग आसन है फ़ायदेमंद, कुछ ही दिनों में कम होने लगेगा वजन

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam Updated on: November 11, 2024 1:12 IST
  • इन दिनों लोग मोटापे से बहुत ज़्यादा परेशान हैं और अपना वजन कम करने के लिए तमाम तरह के नुस्खें आज़माते हैं। लेकिन कोई रिजल्ट नहीं आता है तो ऐसे में आप इन योगासन को ज़रूर ट्राय करें।
    Image Source : social
    इन दिनों लोग मोटापे से बहुत ज़्यादा परेशान हैं और अपना वजन कम करने के लिए तमाम तरह के नुस्खें आज़माते हैं। लेकिन कोई रिजल्ट नहीं आता है तो ऐसे में आप इन योगासन को ज़रूर ट्राय करें।
  • तिर्यक ताड़ासन- इस आसन को करने से आपका वजन तेजी से कम होगा। इसके साथ ही मांसपेशियां मजबूत होगी। यह आसन रीढ़ की हड्डी को सीधा करता है, जिससे शरीर का पॉश्चर सुधरता है और लंबाई में वृद्धि होती है। तिर्यक ताड़ासन का अभ्यास पेट की मांसपेशियों को एक्टिव करता है और पाचन तंत्र को सुधारता है।8
    Image Source : social
    तिर्यक ताड़ासन- इस आसन को करने से आपका वजन तेजी से कम होगा। इसके साथ ही मांसपेशियां मजबूत होगी। यह आसन रीढ़ की हड्डी को सीधा करता है, जिससे शरीर का पॉश्चर सुधरता है और लंबाई में वृद्धि होती है। तिर्यक ताड़ासन का अभ्यास पेट की मांसपेशियों को एक्टिव करता है और पाचन तंत्र को सुधारता है।8
  • त्रिकोणासन-  इस आसन को कम के एक समय में कम से कम 50 बार करना चाहिए। इससे आसानी से आपका वजन कम होगा।
    Image Source : social
    त्रिकोणासन- इस आसन को कम के एक समय में कम से कम 50 बार करना चाहिए। इससे आसानी से आपका वजन कम होगा।
  • कोणासन-  इस आसन को करने से  शरीर में मौजूद एक्ट्रा फैट सेल्स ऊर्जा में परिवर्तित हो हो जाते हैं। इस आसन को करने से वजन कम होने के साथ-साथ मांसपेशियां मजबूत हो होती है।
    Image Source : social
    कोणासन- इस आसन को करने से शरीर में मौजूद एक्ट्रा फैट सेल्स ऊर्जा में परिवर्तित हो हो जाते हैं। इस आसन को करने से वजन कम होने के साथ-साथ मांसपेशियां मजबूत हो होती है।