Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. परफ्यूम की खुशबू टिकेगी दिनभर, बस आज़माएं ये टिप्स

परफ्यूम की खुशबू टिकेगी दिनभर, बस आज़माएं ये टिप्स

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam Updated on: March 30, 2025 22:53 IST
  • गर्मियों में पसीने और उमस की वजह से शरीर की खुशबू जल्दी खत्म हो जाती है। महंगे परफ्यूम भी अक्सर लंबे समय तक नहीं टिकते, जिससे लोग हर बार नया परफ्यूम खरीदने को मजबूर हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लेख में बताए गए कुछ आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रख सकते हैं?
    Image Source : social
    गर्मियों में पसीने और उमस की वजह से शरीर की खुशबू जल्दी खत्म हो जाती है। महंगे परफ्यूम भी अक्सर लंबे समय तक नहीं टिकते, जिससे लोग हर बार नया परफ्यूम खरीदने को मजबूर हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लेख में बताए गए कुछ आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रख सकते हैं?
  • अपनी त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ करें: अगर आप चाहते हैं कि आपका परफ्यूम लंबे समय तक टिका रहे, तो आपको अपनी त्वचा को भी अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ करना होगा। इससे खुशबू लंबे समय तक टिकती है।
    Image Source : social
    अपनी त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ करें: अगर आप चाहते हैं कि आपका परफ्यूम लंबे समय तक टिका रहे, तो आपको अपनी त्वचा को भी अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ करना होगा। इससे खुशबू लंबे समय तक टिकती है।
  • समान खुशबू वाला बॉडी लोशन इस्तेमाल करें: जिस परफ्यूम का आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे मिलती-जुलती खुशबू वाला बॉडी लोशन, साबुन या बॉडी मिस्ट इस्तेमाल करने से खुशबू लंबे समय तक टिकती है। जब आप नहाने के बाद इनका इस्तेमाल करेंगे, तो आपके शरीर से एक अच्छी खुशबू आएगी जो पूरे दिन आपके साथ रहेगी।
    Image Source : social
    समान खुशबू वाला बॉडी लोशन इस्तेमाल करें: जिस परफ्यूम का आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे मिलती-जुलती खुशबू वाला बॉडी लोशन, साबुन या बॉडी मिस्ट इस्तेमाल करने से खुशबू लंबे समय तक टिकती है। जब आप नहाने के बाद इनका इस्तेमाल करेंगे, तो आपके शरीर से एक अच्छी खुशबू आएगी जो पूरे दिन आपके साथ रहेगी।
  • नहाने के तुरंत बाद परफ्यूम लगाएं: नहाने के तुरंत बाद त्वचा पर परफ्यूम लगाने से इसकी खुशबू लंबे समय तक टिकती है। नहाने के तुरंत बाद जब आप परफ्यूम लगाते हैं, तो आपकी त्वचा धूल और गंदगी से मुक्त रहती है, जिससे परफ्यूम का असर लंबे समय तक रहता है।
    Image Source : social
    नहाने के तुरंत बाद परफ्यूम लगाएं: नहाने के तुरंत बाद त्वचा पर परफ्यूम लगाने से इसकी खुशबू लंबे समय तक टिकती है। नहाने के तुरंत बाद जब आप परफ्यूम लगाते हैं, तो आपकी त्वचा धूल और गंदगी से मुक्त रहती है, जिससे परफ्यूम का असर लंबे समय तक रहता है।
  • सही जगह पर परफ्यूम लगाएं: शरीर के कुछ खास हिस्सों पर परफ्यूम लगाने से खुशबू लंबे समय तक टिकती है। कान, कलाई, नाभि, घुटनों के पीछे और गर्दन के आस-पास परफ्यूम लगाने से खुशबू लंबे समय तक टिकती है। पुरुष अपनी शर्ट के कॉलर पर परफ्यूम स्प्रे कर सकते हैं, ताकि खुशबू लंबे समय तक टिके।
    Image Source : social
    सही जगह पर परफ्यूम लगाएं: शरीर के कुछ खास हिस्सों पर परफ्यूम लगाने से खुशबू लंबे समय तक टिकती है। कान, कलाई, नाभि, घुटनों के पीछे और गर्दन के आस-पास परफ्यूम लगाने से खुशबू लंबे समय तक टिकती है। पुरुष अपनी शर्ट के कॉलर पर परफ्यूम स्प्रे कर सकते हैं, ताकि खुशबू लंबे समय तक टिके।
  • परफ्यूम को हल्का स्प्रे करें: जब आप परफ्यूम स्प्रे करें, तो उसे हल्का स्प्रे करें, ताकि उसका असर लंबे समय तक रहे। बहुत ज़्यादा परफ्यूम लगाने से यह जल्दी फीका पड़ सकता है, जबकि हल्का स्प्रे करने और सही तरीके से लगाने से इसकी खुशबू लंबे समय तक आपके साथ रहेगी।
    Image Source : social
    परफ्यूम को हल्का स्प्रे करें: जब आप परफ्यूम स्प्रे करें, तो उसे हल्का स्प्रे करें, ताकि उसका असर लंबे समय तक रहे। बहुत ज़्यादा परफ्यूम लगाने से यह जल्दी फीका पड़ सकता है, जबकि हल्का स्प्रे करने और सही तरीके से लगाने से इसकी खुशबू लंबे समय तक आपके साथ रहेगी।