Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. फर्नीचर-दीवारों में लग गई है दीमक, तो तुरंत अपनाएं ये उपाय

फर्नीचर-दीवारों में लग गई है दीमक, तो तुरंत अपनाएं ये उपाय

Vanshika Saxena Written By: Vanshika Saxena Updated on: January 16, 2025 20:53 IST
  • दीमक की वजह से दीवार और फर्नीचर धीरे-धीरे खोखला होता जाता है। समय रहते दीमक को दूर नहीं किया गया, तो आपकी अलमारी, दरवाजे, खिड़की और टेबल जैसी चीजों की लाइफ कम हो सकती है। आइए दीमक से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानते हैं।
    Image Source : Freepik
    दीमक की वजह से दीवार और फर्नीचर धीरे-धीरे खोखला होता जाता है। समय रहते दीमक को दूर नहीं किया गया, तो आपकी अलमारी, दरवाजे, खिड़की और टेबल जैसी चीजों की लाइफ कम हो सकती है। आइए दीमक से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जानते हैं।
  • दीमक से छुटकारा पाने के लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। एक कप पानी में लगभग 6 बूंद लौंग का तेल डालकर मिक्स कर लीजिए। अब आप इस मिक्सचर को किसी भी स्प्रे बॉटल में डालकर दीमक पर छिड़क सकते हैं।
    Image Source : Freepik
    दीमक से छुटकारा पाने के लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। एक कप पानी में लगभग 6 बूंद लौंग का तेल डालकर मिक्स कर लीजिए। अब आप इस मिक्सचर को किसी भी स्प्रे बॉटल में डालकर दीमक पर छिड़क सकते हैं।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलोवेरा जेल की मदद से भी दीमक को दूर किया जा सकता है। सबसे पहले एलोवेरा के फ्रेश पत्ते में से सारा जेल निकाल लीजिए और फिर इस जेल को अच्छी तरह से पीस लीजिए। अब दो से तीन दिनों तक इसे दीमक वाले फर्नीचर पर लगाएं और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।
    Image Source : Freepik
    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलोवेरा जेल की मदद से भी दीमक को दूर किया जा सकता है। सबसे पहले एलोवेरा के फ्रेश पत्ते में से सारा जेल निकाल लीजिए और फिर इस जेल को अच्छी तरह से पीस लीजिए। अब दो से तीन दिनों तक इसे दीमक वाले फर्नीचर पर लगाएं और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।
  • क्या आप जानते हैं कि दीमक को भगाने के लिए नमक भी मददगार साबित हो सकता है? कुछ दिनों तक हर रोज दीमक वाली जगह पर नमक बुरककर छोड़ दीजिए। नमक में पाए जाने वाले तत्व दीमक को मार गिराने में कारगर साबित हो सकते हैं।
    Image Source : Freepik
    क्या आप जानते हैं कि दीमक को भगाने के लिए नमक भी मददगार साबित हो सकता है? कुछ दिनों तक हर रोज दीमक वाली जगह पर नमक बुरककर छोड़ दीजिए। नमक में पाए जाने वाले तत्व दीमक को मार गिराने में कारगर साबित हो सकते हैं।
  • अगर आप चाहें तो दीमक से छुटकारा पाने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल करके भी देख सकते हैं। इसके अलावा सफेद सिरका भी दीमक को मार गिराने में असरदार साबित हो सकता है। ये सभी घरेलू नुस्खे दीमक से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।
    Image Source : Freepik
    अगर आप चाहें तो दीमक से छुटकारा पाने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल करके भी देख सकते हैं। इसके अलावा सफेद सिरका भी दीमक को मार गिराने में असरदार साबित हो सकता है। ये सभी घरेलू नुस्खे दीमक से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।