Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें इन पत्तियों का इस्तेमाल

हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें इन पत्तियों का इस्तेमाल

Vanshika Saxena Written By: Vanshika Saxena Updated on: December 01, 2024 21:48 IST
  • क्या आपके बाल रूखे और बेजान हो चुके हैं? अगर आप हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपने हेयर केयर रूटीन में मोरिंगा के पत्तों को शामिल कर लेना चाहिए। मोरिंगा के पत्तों में पाए जाने वाले तत्व आपकी हेयर हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।
    Image Source : Freepik
    क्या आपके बाल रूखे और बेजान हो चुके हैं? अगर आप हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपने हेयर केयर रूटीन में मोरिंगा के पत्तों को शामिल कर लेना चाहिए। मोरिंगा के पत्तों में पाए जाने वाले तत्व आपकी हेयर हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।
  • केमिकल फ्री हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 बड़े स्पून मोरिंगा के पत्तों का पाउडर और 2 बड़े स्पून एलोवेरा जेल निकाल लीजिए। अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लीजिए। आपका नेचुरल हेयर पैक इस्तेमाल करने के लिए रेडी है।
    Image Source : Social
    केमिकल फ्री हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 बड़े स्पून मोरिंगा के पत्तों का पाउडर और 2 बड़े स्पून एलोवेरा जेल निकाल लीजिए। अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लीजिए। आपका नेचुरल हेयर पैक इस्तेमाल करने के लिए रेडी है।
  • मोरिंगा पाउडर और एलोवेरा जेल का मिक्सचर आपके बालों को पोषण देने में मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा इस हेयर मास्क को रेगुलरली इस्तेमाल करके आप हेयर फॉल की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं। आइए इसे यूज करने के सही तरीके के बारे में जानते हैं।
    Image Source : Social
    मोरिंगा पाउडर और एलोवेरा जेल का मिक्सचर आपके बालों को पोषण देने में मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा इस हेयर मास्क को रेगुलरली इस्तेमाल करके आप हेयर फॉल की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं। आइए इसे यूज करने के सही तरीके के बारे में जानते हैं।
  • सबसे पहले अपने बालों को गीला कर लीजिए। अब गीले बालों पर और उनके सिरों पर अच्छी तरह से इस हेयर मास्क को अप्लाई कर लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको 20 से 30 मिनट तक लगाए रखना है। लगभग आधे घंटे के बाद आप हेयर वॉश कर सकते हैं।
    Image Source : Freepik
    सबसे पहले अपने बालों को गीला कर लीजिए। अब गीले बालों पर और उनके सिरों पर अच्छी तरह से इस हेयर मास्क को अप्लाई कर लीजिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको 20 से 30 मिनट तक लगाए रखना है। लगभग आधे घंटे के बाद आप हेयर वॉश कर सकते हैं।
  • इस हेयर मास्क को रेगुलरली यूज करने से आपके बालों की खोई हुई नमी वापस लौट आएगी। इतना ही नहीं मोरिंगा और एलोवेरा जेल का मिक्सचर आपकी हेयर फॉल प्रॉब्लम को दूर करने में भी कारगर साबित होगा। सर्दियों के मौसम में भी इस हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।
    Image Source : Freepik
    इस हेयर मास्क को रेगुलरली यूज करने से आपके बालों की खोई हुई नमी वापस लौट आएगी। इतना ही नहीं मोरिंगा और एलोवेरा जेल का मिक्सचर आपकी हेयर फॉल प्रॉब्लम को दूर करने में भी कारगर साबित होगा। सर्दियों के मौसम में भी इस हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।