Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. जानें किस कंडीशन में स्किन पर ग्लिसरीन लगाना होता है बेहद फायदेमंद?

जानें किस कंडीशन में स्किन पर ग्लिसरीन लगाना होता है बेहद फायदेमंद?

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam Published on: November 29, 2024 14:46 IST
  • ग्लिसरीन एक गंधहीन तरल पदार्थ है जो हेल्दी ऑयल से भरपूर है। यह त्वचा के लिए एक ह्यूमेक्टेंट (Humectant) के रूप में कार्य करता है, जो त्वचा की नमी बनाए रखे हैं। चलिए जानते हैं स्किन पर इसका इस्तेमाल कब करना चाहिए?
    Image Source : social
    ग्लिसरीन एक गंधहीन तरल पदार्थ है जो हेल्दी ऑयल से भरपूर है। यह त्वचा के लिए एक ह्यूमेक्टेंट (Humectant) के रूप में कार्य करता है, जो त्वचा की नमी बनाए रखे हैं। चलिए जानते हैं स्किन पर इसका इस्तेमाल कब करना चाहिए?
  • जब स्किन लाल हो जाता है तो ग्लिसरीन, स्किन के लिए तेजी से काम आ सकता है। ये असल में, स्किन पोर्स को अंदर से साफ करता है और फिर इसमें ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। साथ ही इसका एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्किन को शांत करता है और रेडनेस से बचाता है।
    Image Source : social
    जब स्किन लाल हो जाता है तो ग्लिसरीन, स्किन के लिए तेजी से काम आ सकता है। ये असल में, स्किन पोर्स को अंदर से साफ करता है और फिर इसमें ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। साथ ही इसका एंटीइंफ्लेमेटरी गुण स्किन को शांत करता है और रेडनेस से बचाता है।
  • ऑयली स्किन में आप ग्लिसरीन का लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इस प्रकार की स्किन में ये क्लींजर की तरह काम करता है। ये स्किन पोर्स को साफ करता है और एक्ने जैसी समस्याओं से बचाव में मददगार है।
    Image Source : social
    ऑयली स्किन में आप ग्लिसरीन का लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, इस प्रकार की स्किन में ये क्लींजर की तरह काम करता है। ये स्किन पोर्स को साफ करता है और एक्ने जैसी समस्याओं से बचाव में मददगार है।
  • सर्दियों में ड्राई स्किन वालों की स्किन फटने लगती है और ग्लिसरीन इसमें कारगर तरीके से मदद करने लगता है। ग्लिसरीन न केवल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, यह त्वचा के निचले स्तर डर्मिस से ऊपरी स्तर एपिडर्मिस तक नमी को खींचता है। इस तरह ये त्वचा को खुद को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
    Image Source : social
    सर्दियों में ड्राई स्किन वालों की स्किन फटने लगती है और ग्लिसरीन इसमें कारगर तरीके से मदद करने लगता है। ग्लिसरीन न केवल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, यह त्वचा के निचले स्तर डर्मिस से ऊपरी स्तर एपिडर्मिस तक नमी को खींचता है। इस तरह ये त्वचा को खुद को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
  • स्किन में खुजली होने पर आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं। ये जलन और खुजली को कम करने के साथ स्किन में अंदर से राहत पहुंचाता है।
    Image Source : social
    स्किन में खुजली होने पर आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं। ये जलन और खुजली को कम करने के साथ स्किन में अंदर से राहत पहुंचाता है।
  • चेहरे के लिए ग्लिसरीन का आप कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि पहले तो आप गुलाब जल लें और इसमें ग्लिसरीन मिला लें। फिर इसे अपनी स्किन पर लगा लें। ऐसे ही रहने दें या मन हो तो कुछ समय बात ठंडे पानी से वॉश कर लें।
    Image Source : social
    चेहरे के लिए ग्लिसरीन का आप कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि पहले तो आप गुलाब जल लें और इसमें ग्लिसरीन मिला लें। फिर इसे अपनी स्किन पर लगा लें। ऐसे ही रहने दें या मन हो तो कुछ समय बात ठंडे पानी से वॉश कर लें।