Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. लकड़ी के फर्नीचर को चलाना है सालों साल तो ऐसे करें देखभाल, नहीं लगेंगे कभी दीमक

लकड़ी के फर्नीचर को चलाना है सालों साल तो ऐसे करें देखभाल, नहीं लगेंगे कभी दीमक

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam Updated on: January 13, 2025 15:00 IST
  • लकड़ी के फर्नीचर से घर की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। फर्नीचर रोज-रोज खरीदने या बदलने वाली चीज नहीं होती है इसलिए लोग अपनी पसंद के अनुसार महंगे से महंगे फर्नीचर खरीदते हैं। ऐसे में अगर इनकी देखभाल सही से न की जाए तो ये जल्दी खराब होने लगते हैं। आपके फर्नीचर सालों साल चलें और जल्दी खराब न हों इसलिए आपको बताते हैं कि इनकी देखभाल कैसे की जाए।
    Image Source : social
    लकड़ी के फर्नीचर से घर की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। फर्नीचर रोज-रोज खरीदने या बदलने वाली चीज नहीं होती है इसलिए लोग अपनी पसंद के अनुसार महंगे से महंगे फर्नीचर खरीदते हैं। ऐसे में अगर इनकी देखभाल सही से न की जाए तो ये जल्दी खराब होने लगते हैं। आपके फर्नीचर सालों साल चलें और जल्दी खराब न हों इसलिए आपको बताते हैं कि इनकी देखभाल कैसे की जाए।
  • रोज़ाना फर्नीचर की डस्टिंग करें। दरअसल, रोज़ सफाई नहीं करने से धूल-मिट्टी जम जाती है जो दिखने में बेहद भद्दा लगता है। इसलिए साफ़ साईं बहुत ज़रूरी है।  साफ करने के लिए सॉफ्ट कपड़ों का इस्तेमाल करें।
    Image Source : social
    रोज़ाना फर्नीचर की डस्टिंग करें। दरअसल, रोज़ सफाई नहीं करने से धूल-मिट्टी जम जाती है जो दिखने में बेहद भद्दा लगता है। इसलिए साफ़ साईं बहुत ज़रूरी है। साफ करने के लिए सॉफ्ट कपड़ों का इस्तेमाल करें।
  • फर्नीचर को जितना हो सके धूप से दूर रखें। घर के जिस कोने में धूप आ रही हो वहां फर्नीचर न रखें। कई बार धूप पड़ने से फर्नीचर खराब होने लगता है। दरअसल खिड़की या दरवाजों से आती हुई धूप के कारण इसके पेंट पर असर पड़ता है और लकड़ी भी सिकुड़ने लगती है। ऐसे में फर्नीचर को ऐसी जगह रखें, जहां तेज धूप न जाए।
    Image Source : social
    फर्नीचर को जितना हो सके धूप से दूर रखें। घर के जिस कोने में धूप आ रही हो वहां फर्नीचर न रखें। कई बार धूप पड़ने से फर्नीचर खराब होने लगता है। दरअसल खिड़की या दरवाजों से आती हुई धूप के कारण इसके पेंट पर असर पड़ता है और लकड़ी भी सिकुड़ने लगती है। ऐसे में फर्नीचर को ऐसी जगह रखें, जहां तेज धूप न जाए।
  • लकड़ी का फर्नीचर ज़्यादा समय तक चले इसलिए आप उसपर हमेशा कवर लगाकर रखें। कवर लगाने से उस पर जल्दी दाग धब्बे नहीं लगेंगे। साथ ही कवर की वजह से आपके फर्नीचर को नया लुक भी मिल जायेगा।
    Image Source : social
    लकड़ी का फर्नीचर ज़्यादा समय तक चले इसलिए आप उसपर हमेशा कवर लगाकर रखें। कवर लगाने से उस पर जल्दी दाग धब्बे नहीं लगेंगे। साथ ही कवर की वजह से आपके फर्नीचर को नया लुक भी मिल जायेगा।
  • फर्नीचर की सफाई के लिए शैम्पू और पानी का घोल बनायें। अब इसमें कपड़े भिगो लें और फर्नीचर की सफाई करें। चाहें तो फर्नीचर के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    Image Source : social
    फर्नीचर की सफाई के लिए शैम्पू और पानी का घोल बनायें। अब इसमें कपड़े भिगो लें और फर्नीचर की सफाई करें। चाहें तो फर्नीचर के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • फर्नीचर पर जमे तेल को हटाने के लिए अमोनिया और गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इसके लिए इस घोल में स्पंज या कपड़े को भिगो कर फर्नीचर को पोंछ दें। अब सूखे कपड़े से इसे पोंछ दें, ताकि यह अपने अंदर नमी न सोख सके।
    Image Source : social
    फर्नीचर पर जमे तेल को हटाने के लिए अमोनिया और गर्म पानी का इस्तेमाल करें। इसके लिए इस घोल में स्पंज या कपड़े को भिगो कर फर्नीचर को पोंछ दें। अब सूखे कपड़े से इसे पोंछ दें, ताकि यह अपने अंदर नमी न सोख सके।