Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. क्रिकेट ही नहीं रिलेशन की पिच पर भी बजता है विराट कोहली का डंका, जानें कैसे बनें कोहली जैसे परफेक्ट पार्टनर?

क्रिकेट ही नहीं रिलेशन की पिच पर भी बजता है विराट कोहली का डंका, जानें कैसे बनें कोहली जैसे परफेक्ट पार्टनर?

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam Published on: November 05, 2024 13:59 IST
  • आजकल की फ़ास्ट फॉरवर्ड लाइफ में ज़रा सी अनबन होने पर लोग ब्रेकअप कर लेते हैं। रिश्ते को खत्म करना आसान होता है लेकिन उसे निभाए रखना उतना भी मुश्किल नहीं होता है जितना लोग समझ लेते हैं। बस ज़रा सी समझदारी से आप अपने रिश्ते को स्वर्ग सा सुंदर बना सकते हैं। क्रिकेट के किंग विराट कोहली कि बात करें तो आज के समय में वो एक आइडियल हस्बैंड हैं, अनुष्का के प्रति उनका प्यार और सम्मान जग जाहिर है। ऐसे में आप विराट कोहली की इन कुछ आदतों को अपनाकर अपने पार्टनर का प्यार हमेशा के लिए पा सकते हैं।
    Image Source : social
    आजकल की फ़ास्ट फॉरवर्ड लाइफ में ज़रा सी अनबन होने पर लोग ब्रेकअप कर लेते हैं। रिश्ते को खत्म करना आसान होता है लेकिन उसे निभाए रखना उतना भी मुश्किल नहीं होता है जितना लोग समझ लेते हैं। बस ज़रा सी समझदारी से आप अपने रिश्ते को स्वर्ग सा सुंदर बना सकते हैं। क्रिकेट के किंग विराट कोहली कि बात करें तो आज के समय में वो एक आइडियल हस्बैंड हैं, अनुष्का के प्रति उनका प्यार और सम्मान जग जाहिर है। ऐसे में आप विराट कोहली की इन कुछ आदतों को अपनाकर अपने पार्टनर का प्यार हमेशा के लिए पा सकते हैं।
  • पार्टनर को प्राथमिकता दें:  वह रिश्ता सबसे ज़्यादा सफल होता है जिसमें एक दूसरे के लिए मान सम्मान होता है। आप विराट कोहली की तरह अपने पार्टनर को प्राथमिकता और सम्मान देना सीखें। अपने पार्टनर को प्राथमिकता देने से आप दोनों एक दूसरे के हमेशा करीब रहेंगे।
    Image Source : social
    पार्टनर को प्राथमिकता दें: वह रिश्ता सबसे ज़्यादा सफल होता है जिसमें एक दूसरे के लिए मान सम्मान होता है। आप विराट कोहली की तरह अपने पार्टनर को प्राथमिकता और सम्मान देना सीखें। अपने पार्टनर को प्राथमिकता देने से आप दोनों एक दूसरे के हमेशा करीब रहेंगे।
  • पब्लिक में प्यार का इज़हार करने से न चुकें:  जब पति या बॉयफ्रेंड पब्ल्कि डिस्प्ले ऑफ़ अफेक्शन (PDA ) करते हैं तो उनकी पार्टनर को बहुत अच्छा लगता है। जैसे विराट को ही देख लीजिए जिस तरह वो कभी स्टेडियम में से अनुष्का को फ्लाईंग किस देते हैं तो कभी क्रिकेट के तुरंत बाद उन्हें कॉल कर हाल चाल पूछते हैं। इस तरह का पीडीए आपको भी ज़रूर करना चाहिए।
    Image Source : social
    पब्लिक में प्यार का इज़हार करने से न चुकें: जब पति या बॉयफ्रेंड पब्ल्कि डिस्प्ले ऑफ़ अफेक्शन (PDA ) करते हैं तो उनकी पार्टनर को बहुत अच्छा लगता है। जैसे विराट को ही देख लीजिए जिस तरह वो कभी स्टेडियम में से अनुष्का को फ्लाईंग किस देते हैं तो कभी क्रिकेट के तुरंत बाद उन्हें कॉल कर हाल चाल पूछते हैं। इस तरह का पीडीए आपको भी ज़रूर करना चाहिए।
  • एक साथ करें ट्रेवल: आप दोनों को जब भी समय मिले घूमने के लिए निकल जाएं क्योंकि यह खूबसरत समय वापस नहीं आएगा। एक साथ ट्रेवल करने से पार्टनर एक दूसरे के और भी नज़दीक आते हैं।
    Image Source : social
    एक साथ करें ट्रेवल: आप दोनों को जब भी समय मिले घूमने के लिए निकल जाएं क्योंकि यह खूबसरत समय वापस नहीं आएगा। एक साथ ट्रेवल करने से पार्टनर एक दूसरे के और भी नज़दीक आते हैं।
  • पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनें: अगर आपकी पार्टनर कुछ बता रही है तो आप उनकी बातों को ध्‍यान से सुनें। लड़कियों को इस तरह के पार्टनर बहुत अच्छे लगते हैं जो उन्हें तस्सली से सुनें।
    Image Source : social
    पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनें: अगर आपकी पार्टनर कुछ बता रही है तो आप उनकी बातों को ध्‍यान से सुनें। लड़कियों को इस तरह के पार्टनर बहुत अच्छे लगते हैं जो उन्हें तस्सली से सुनें।
  • मुश्किल समय में रहें साथ: जब आपकी पार्टनर किसी मुश्किल में चल रही है उस दौरान आप उनके साथ रहें। अगर आप उनके आसपास नहीं हैं तब भी फ़ोन और मैसेजेस के ज़रिए उन्हें इमोशनली सपोर्ट करें और कहें सब ठीक होगा।
    Image Source : social
    मुश्किल समय में रहें साथ: जब आपकी पार्टनर किसी मुश्किल में चल रही है उस दौरान आप उनके साथ रहें। अगर आप उनके आसपास नहीं हैं तब भी फ़ोन और मैसेजेस के ज़रिए उन्हें इमोशनली सपोर्ट करें और कहें सब ठीक होगा।
  • लो फील करने पर मोटिवेट करें:  अगर आपकी पार्टनर अच्छा नहीं फील कर रही हैं तो उनको मोटिवेट कर सकते हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि आप उन्हें परेशान बिल्‍कुल न करें और किसी भी तर‍ह का दबाव न डालें।
    Image Source : social
    लो फील करने पर मोटिवेट करें: अगर आपकी पार्टनर अच्छा नहीं फील कर रही हैं तो उनको मोटिवेट कर सकते हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि आप उन्हें परेशान बिल्‍कुल न करें और किसी भी तर‍ह का दबाव न डालें।
  • पार्टनर की सफलता का जश्न मनाएं: अगर आपकी पार्टनर प्रोफेशनली या करियर में बहुत अच्छा कर रही हैं तो उनकी सफलता का जश्न मनाएं। उनके लिए सरप्राइज़ प्लान करें।
    Image Source : social
    पार्टनर की सफलता का जश्न मनाएं: अगर आपकी पार्टनर प्रोफेशनली या करियर में बहुत अच्छा कर रही हैं तो उनकी सफलता का जश्न मनाएं। उनके लिए सरप्राइज़ प्लान करें।