Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. जल्द होने वाली है शादी, कॉपी कर लें कियारा आडवाणी के हल्दी, मेहंदी और शादी के ये लुक्स

जल्द होने वाली है शादी, कॉपी कर लें कियारा आडवाणी के हल्दी, मेहंदी और शादी के ये लुक्स

Bharti Singh Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth Published on: November 14, 2024 15:51 IST
  • कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी साल 2023 की सबसे खास शादियों में से एक थी। कियारा सिद्धार्थ के संगीत से लेकर हल्दी और मेहंदी के हर लुक ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। शादी में पिंक जोड़ा पहने कियारा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। आप भी अपनी शादी में कियारा आडवाणी के इन खूबसूरत लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।
    Image Source : Instagram
    कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी साल 2023 की सबसे खास शादियों में से एक थी। कियारा सिद्धार्थ के संगीत से लेकर हल्दी और मेहंदी के हर लुक ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। शादी में पिंक जोड़ा पहने कियारा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। आप भी अपनी शादी में कियारा आडवाणी के इन खूबसूरत लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।
  • हल्दी के फंक्शन में जमकर मस्ती होती है। हल्दी के दिन आप पीला या फिर कुछ नारंगी रंग का आउटफिट पहन सकती है। इन दिनों हल्दी पर पीला नहीं बल्कि कुछ कंट्रास्ट पहने का फैशन है। ऐसा रंग जिस पर हल्की का पीला रंग खिलकर आए। आप कियारा अडवाणी की तरह कोई नारंगी सूट हल्दी पर पहन सकती हैं।
    Image Source : Instagram
    हल्दी के फंक्शन में जमकर मस्ती होती है। हल्दी के दिन आप पीला या फिर कुछ नारंगी रंग का आउटफिट पहन सकती है। इन दिनों हल्दी पर पीला नहीं बल्कि कुछ कंट्रास्ट पहने का फैशन है। ऐसा रंग जिस पर हल्की का पीला रंग खिलकर आए। आप कियारा अडवाणी की तरह कोई नारंगी सूट हल्दी पर पहन सकती हैं।
  • बाद में हल्दी सेरेमनी का फोटोशूट करना हो तो आप इस तरह अपनी ड्रेस को पीले दुपट्टे के साथ टीमअप कर सकती है। कपल में एक कोई फुल यलो आउटफिट भी पहन सकता है। हैवी ज्वेलरी के साथ मैसी हेयर स्टाइल आपके लुक में चार-चांग लगा देगी। आप कियारा की तरह की खूबसूरत दिखेंगी।
    Image Source : Instagram
    बाद में हल्दी सेरेमनी का फोटोशूट करना हो तो आप इस तरह अपनी ड्रेस को पीले दुपट्टे के साथ टीमअप कर सकती है। कपल में एक कोई फुल यलो आउटफिट भी पहन सकता है। हैवी ज्वेलरी के साथ मैसी हेयर स्टाइल आपके लुक में चार-चांग लगा देगी। आप कियारा की तरह की खूबसूरत दिखेंगी।
  • मेहंदी में सिर्फ ग्रीन कलर ही नहीं बल्कि ग्रीन के थेड वाले रंग पहन सकते हैं। कियारा आडवाणी का ये गोल्डन लहंगा भी मेहंदी के लिए फरफेक्ट साबित हो सकता है। मेहंदी वाले दिन आप इस लहंगे को ग्रीन कलर की ज्वेलरी के साथ पहनें। आप हल्का वेलवेट फिनिश लहंगा भी अपनी मेहंदी के लिए चुन सकती हैं।
    Image Source : Instagram
    मेहंदी में सिर्फ ग्रीन कलर ही नहीं बल्कि ग्रीन के थेड वाले रंग पहन सकते हैं। कियारा आडवाणी का ये गोल्डन लहंगा भी मेहंदी के लिए फरफेक्ट साबित हो सकता है। मेहंदी वाले दिन आप इस लहंगे को ग्रीन कलर की ज्वेलरी के साथ पहनें। आप हल्का वेलवेट फिनिश लहंगा भी अपनी मेहंदी के लिए चुन सकती हैं।
  • संगीत के लिए लड़कियों की पहली पसंद कोई खूबसूरत गाउन या इस तरह का गोल्डन या सिल्वर कलर का लहंगा हो सकता है। जिसे सिद्धार्थ ने ब्लैक जोधपुरी सूट के साथ कंप्लीट किया है। डीप वी नेक ब्लाउज, खुले बाल और उस पर बीच में एक खूबसूरत सा डायमंड रूबी नेकपीस कियारा के लुक को सबसे अलग बना रहा है। आप अपने संगीत में कुछ ऐसा पहन सकती है।
    Image Source : Instagram
    संगीत के लिए लड़कियों की पहली पसंद कोई खूबसूरत गाउन या इस तरह का गोल्डन या सिल्वर कलर का लहंगा हो सकता है। जिसे सिद्धार्थ ने ब्लैक जोधपुरी सूट के साथ कंप्लीट किया है। डीप वी नेक ब्लाउज, खुले बाल और उस पर बीच में एक खूबसूरत सा डायमंड रूबी नेकपीस कियारा के लुक को सबसे अलग बना रहा है। आप अपने संगीत में कुछ ऐसा पहन सकती है।