Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. प्याज और चावल से बनाएं हेयर सीरम, हफ्ते में 2 बार लगाने से रुक जाएगा बालों का झड़ना, तेजी से बढ़ने लगेंगे

प्याज और चावल से बनाएं हेयर सीरम, हफ्ते में 2 बार लगाने से रुक जाएगा बालों का झड़ना, तेजी से बढ़ने लगेंगे

Bharti Singh Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth Updated on: December 06, 2024 17:38 IST
  • आप चावल और प्याज के रस में कुछ चीजें मिलाकर सीरम बना सकते हैं। ये हेयर सीरम आपके बालों को न सिर्फ चमकदार बनाएगा बल्कि इससे हेयर फॉल की समस्या और बालों के सफेद होने की समस्या भी दूर हो जाएगी। ये हेयर सीरम आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं।
    Image Source : Freepik
    आप चावल और प्याज के रस में कुछ चीजें मिलाकर सीरम बना सकते हैं। ये हेयर सीरम आपके बालों को न सिर्फ चमकदार बनाएगा बल्कि इससे हेयर फॉल की समस्या और बालों के सफेद होने की समस्या भी दूर हो जाएगी। ये हेयर सीरम आप घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं।
  • हेयर सीरम बनाने के लिए 4 बड़े चम्मच चावल लें और 2 बड़े चम्मच मेथी दाना। इसमें 1.5 स्पून प्याज के बीज और 4 गिलास पानी लेना है। अब चावल को करीब 2 दिन के लिए पानी में भिगोकर रख दें। चावल के पानी को छानकर एक गिलास में निकाल लें।
    Image Source : Freepik
    हेयर सीरम बनाने के लिए 4 बड़े चम्मच चावल लें और 2 बड़े चम्मच मेथी दाना। इसमें 1.5 स्पून प्याज के बीज और 4 गिलास पानी लेना है। अब चावल को करीब 2 दिन के लिए पानी में भिगोकर रख दें। चावल के पानी को छानकर एक गिलास में निकाल लें।
  • चावल के पानी में मेथी के दाने और प्याज डालकर एक दिन के लिए और छोड़ दें। इससे चिपचिपा सीरम जैसा बन जाएगा। इसमें खुशबू के लिए कोई एसेंशियल ऑयल मिला लें। ऑयल बहुत ही कम डालें सिर्फ 2-4 बूंद काफी है। इसे किसी बोतल में भर लें और बाल धोने के बाद हल्के गीले बालों पर स्प्रे कर लें।
    Image Source : Freepik
    चावल के पानी में मेथी के दाने और प्याज डालकर एक दिन के लिए और छोड़ दें। इससे चिपचिपा सीरम जैसा बन जाएगा। इसमें खुशबू के लिए कोई एसेंशियल ऑयल मिला लें। ऑयल बहुत ही कम डालें सिर्फ 2-4 बूंद काफी है। इसे किसी बोतल में भर लें और बाल धोने के बाद हल्के गीले बालों पर स्प्रे कर लें।
  • एक साथ बहुत ज्यादा सीरम न लगाएं। आप इसे हाथ पर लेकर भी हल्का-हल्का लगा सकते हैं। बालों की लेंथ पर भी सीरम को अच्छी तरह से लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा। इस सीरम को लगाने से बालों का सफेद होना भी कम होने लगेगा।
    Image Source : Freepik
    एक साथ बहुत ज्यादा सीरम न लगाएं। आप इसे हाथ पर लेकर भी हल्का-हल्का लगा सकते हैं। बालों की लेंथ पर भी सीरम को अच्छी तरह से लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा। इस सीरम को लगाने से बालों का सफेद होना भी कम होने लगेगा।
  • आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे और फ्रिजी दिखते हैं, तो हेयर सीरम आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। हेयर सीरम का उपयोग करने से आपके बालों में जान वापस आ जाती है, जिससे आपके बाल मुलायम लगने लगते हैं।
    Image Source : Freepik
    आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे और फ्रिजी दिखते हैं, तो हेयर सीरम आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। हेयर सीरम का उपयोग करने से आपके बालों में जान वापस आ जाती है, जिससे आपके बाल मुलायम लगने लगते हैं।