Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. सावधान! हेयर वॉश के बाद अगर आप कर रहे हैं ये गलती तो सिर पर नहीं बचेंगे एक भी बाल

सावधान! हेयर वॉश के बाद अगर आप कर रहे हैं ये गलती तो सिर पर नहीं बचेंगे एक भी बाल

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam Updated on: March 25, 2025 23:56 IST
  • इन दिनों अपने बालों की केयर को लेकर लोग बेहद सावधानी बरतते हैं। लेकिन नहाने  के बाद हम एक ऐसी गलती कर बैठते हैं जो हेयर फॉल की सबसे बड़ी वजह बन सकती है। दरअसल,  नहाने के बाद ज्यादातर महिलाएं अपने सिर से पानी को सुखाने के लिए तौलियां लपेट लेती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करन आपके बालों के लिए नुकसानदायक होता है। चलिए जानते हैं हमें गीले बालों पर तौलियां किन वजहों से नहीं लपेटना चाहिए
    Image Source : social
    इन दिनों अपने बालों की केयर को लेकर लोग बेहद सावधानी बरतते हैं। लेकिन नहाने के बाद हम एक ऐसी गलती कर बैठते हैं जो हेयर फॉल की सबसे बड़ी वजह बन सकती है। दरअसल, नहाने के बाद ज्यादातर महिलाएं अपने सिर से पानी को सुखाने के लिए तौलियां लपेट लेती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करन आपके बालों के लिए नुकसानदायक होता है। चलिए जानते हैं हमें गीले बालों पर तौलियां किन वजहों से नहीं लपेटना चाहिए
  • गीले बालों पर तौलिया लपेटने से सिर काफी देर तक गीला रहता है और इससे डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। और स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है, जो बालों के लिए नुकसानदायक है।
    Image Source : social
    गीले बालों पर तौलिया लपेटने से सिर काफी देर तक गीला रहता है और इससे डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। और स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है, जो बालों के लिए नुकसानदायक है।
  • जो लोग हेयरफॉल की परेशानी से जूझ रहे हैं, उन्हें गीलें बालों पर तौलियां नहीं लपेटनी चाहिए। बालों में तौलियां लपेटने पर कमजोर बाल खिंचकर टूट सकते हैं। ऐसे में कई बाल हेल्दी बाल भी तौलियों में उलझकर टूट जाते हैं। ऐसा करने से बाल तेजी से ड्राई होने लगते हैं और बालों की नेचुरल शाइनिंग यानी चमक चली जाती है।
    Image Source : social
    जो लोग हेयरफॉल की परेशानी से जूझ रहे हैं, उन्हें गीलें बालों पर तौलियां नहीं लपेटनी चाहिए। बालों में तौलियां लपेटने पर कमजोर बाल खिंचकर टूट सकते हैं। ऐसे में कई बाल हेल्दी बाल भी तौलियों में उलझकर टूट जाते हैं। ऐसा करने से बाल तेजी से ड्राई होने लगते हैं और बालों की नेचुरल शाइनिंग यानी चमक चली जाती है।
  • नहाने के बाद सिर पर बार-बार तौलिया से रगड़ने का सबसे बुरा असर तो यह है कि इससे आपके बाल हमेशा के लिए ड्राई हो सकते हैं। इसके साथ ही बालों पर तौलियां बांधने से बालों का नैचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। नेचुरल ऑइल खत्म होने से बाल रफ हो जाते हैं।
    Image Source : social
    नहाने के बाद सिर पर बार-बार तौलिया से रगड़ने का सबसे बुरा असर तो यह है कि इससे आपके बाल हमेशा के लिए ड्राई हो सकते हैं। इसके साथ ही बालों पर तौलियां बांधने से बालों का नैचुरल ऑयल खत्म हो जाता है। नेचुरल ऑइल खत्म होने से बाल रफ हो जाते हैं।
  • नहाने के बाद भीगे बालों पर तौलिया लपेटने से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। क्योंकि इससे बालों में खिंचाव होता है। ऐसा करने से बालों की नसें कमजोर होने लगती हैं। वहीं, बालों की चमक भी खो सकती है
    Image Source : social
    नहाने के बाद भीगे बालों पर तौलिया लपेटने से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। क्योंकि इससे बालों में खिंचाव होता है। ऐसा करने से बालों की नसें कमजोर होने लगती हैं। वहीं, बालों की चमक भी खो सकती है