Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. बना रहे हैं ट्रैकिंग का प्लान, तो इन चीजों को रखना न भूलें

बना रहे हैं ट्रैकिंग का प्लान, तो इन चीजों को रखना न भूलें

Vanshika Saxena Written By: Vanshika Saxena Published on: December 15, 2024 11:34 IST
  • ट्रैकिंग के लिए एक मजबूत बैकपैक रखना बेहद जरूरी है। आपका बैग आरामदायक और टिकाऊ होना चाहिए जिससे बैग उठाते समय आपकी पीठ पर ज्यादा दबाव न पड़े। आपके बैग में इतनी जगह होनी चाहिए कि आपका सारा जरूरी सामान उसमें आ जाए।
    Image Source : Freepik
    ट्रैकिंग के लिए एक मजबूत बैकपैक रखना बेहद जरूरी है। आपका बैग आरामदायक और टिकाऊ होना चाहिए जिससे बैग उठाते समय आपकी पीठ पर ज्यादा दबाव न पड़े। आपके बैग में इतनी जगह होनी चाहिए कि आपका सारा जरूरी सामान उसमें आ जाए।
  • ट्रैक करते समय आपको हाइड्रेशन पर खास ध्यान देना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरे ट्रैक के दौरान हाइड्रेटेड रहना जरूरी होता है। इसके लिए आपको पानी की बोतल या हाइड्रेशन ब्लैडर को अपने साथ रखना बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए।
    Image Source : Freepik
    ट्रैक करते समय आपको हाइड्रेशन पर खास ध्यान देना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरे ट्रैक के दौरान हाइड्रेटेड रहना जरूरी होता है। इसके लिए आपको पानी की बोतल या हाइड्रेशन ब्लैडर को अपने साथ रखना बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए।
  • ट्रैकिंग पर जाने से पहले आपको सही फुटवियर को चूज करना चाहिए। कंफर्टेबल और मजबूत जूते उबड़-खाबड़ भरे ट्रैकिंग के रस्ते को तय करना आसान बना सकते हैं। आपके जूते वॉटरप्रूफ होने के साथ-साथ ऐसे होने चाहिए कि आप उन्हें पहनकर आसानी से चल पाएं और चोट लगने से बच पाएं।
    Image Source : Freepik
    ट्रैकिंग पर जाने से पहले आपको सही फुटवियर को चूज करना चाहिए। कंफर्टेबल और मजबूत जूते उबड़-खाबड़ भरे ट्रैकिंग के रस्ते को तय करना आसान बना सकते हैं। आपके जूते वॉटरप्रूफ होने के साथ-साथ ऐसे होने चाहिए कि आप उन्हें पहनकर आसानी से चल पाएं और चोट लगने से बच पाएं।
  • ट्रैकिंग के दौरान आपको अपने साथ फर्स्ट एड किट रखना बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए। प्राथमिक चिकित्सा किट की मदद से आप मामूली चोटों से निपट सकते हैं। फर्स्ट एड किट में रखी गईं पट्टियां, एंटीसेप्टिक और पेन रिलीवर्स जैसी चीजें माइनर इंजरी को हैंडल करने में कारगर साबित हो सकती हैं।
    Image Source : Freepik
    ट्रैकिंग के दौरान आपको अपने साथ फर्स्ट एड किट रखना बिल्कुल भी नहीं भूलना चाहिए। प्राथमिक चिकित्सा किट की मदद से आप मामूली चोटों से निपट सकते हैं। फर्स्ट एड किट में रखी गईं पट्टियां, एंटीसेप्टिक और पेन रिलीवर्स जैसी चीजें माइनर इंजरी को हैंडल करने में कारगर साबित हो सकती हैं।
  • ट्रैकिंग के लिए नेविगेशन टूल्स को भी अपने बैग में जरूर रखें। नेविगेशन टूल्स में एक नक्शा, कम्पास या जीपीएस डिवाइस शामिल होते हैं। इस तरह के टूल्स आपको बता सकते हैं कि आप सही रास्ते पर चल रहें हैं या फिर नहीं। नेविगेशन टूल्स खो जाने के खतरे को भी कम कर सकते हैं।
    Image Source : Freepik
    ट्रैकिंग के लिए नेविगेशन टूल्स को भी अपने बैग में जरूर रखें। नेविगेशन टूल्स में एक नक्शा, कम्पास या जीपीएस डिवाइस शामिल होते हैं। इस तरह के टूल्स आपको बता सकते हैं कि आप सही रास्ते पर चल रहें हैं या फिर नहीं। नेविगेशन टूल्स खो जाने के खतरे को भी कम कर सकते हैं।