आजकल लोग बालों से सफेद होने और बालों के टूटने से सबसे ज्यादा परेशान हैं। समय से पहले ये दोनों चीजें लोगों को परेशान करने लगती हैं। अगर आप चाहते हैं आपके बाल हमेशा खूबसूरत बने रहें तो इसके लिए डाइट में आंवला का इस्तेमाल शुरू कर दें।
Image Source : Freepik
आंवला में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड जैसे कई न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं। आंवला का इस्तेमाल बालों पर करने से बालों की समस्याएं कम होती है। इसके लिए आप आंवला का पानी बालों पर लगा सकते हैं।
Image Source : Freepik
आंवला वाटर बनाने के लिए ताजा आंवला का इस्तेमाल करें। आंवला को धो लें और या फिर आंवला पाउडर का इस्तेमाल करें। ताजा आंवला को धो लें और टुकड़ों में काट लें। पानी में कटे आंवला डालकर उबालें। इसे तब तक उबालना है जब तक कि पानी का रंग भूरा न हो जाए।
Image Source : Freepik
अब गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें। पानी को किसी कपड़े या छन्नी से छान लें। अब इस तैयार आंवला के पानी को किसी बोतल में भर लें और उपयोग करें। आंवला के पानी को बालों पर धोने से पहले अच्छी तरह से जड़ों में लगाएं और 1-2 घंटे ऐसे ही रहें।
Image Source : Freepik
आंवला का पानी बालों पर लगाने से बालों के विकास में मदद मिलती है। इससे विटामिन सी मिलता है जो बालों की ग्रोथ में असर करता है। आंवला बालों के सफेद होने और बालों में इंफेक्शन से बचाता है। आंवला का पानी एजिंग प्रोसेस को रोकने का काम करता है।