Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इंटरनेशनल
  4. भयंकर आर्थिक मंदी में यूक्रेन

भयंकर आर्थिक मंदी में यूक्रेन

India TV News Desk
Updated : August 03, 2015 18:47 IST
  • भयंकर आर्थिक मंदी में यूक्रेन
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    भयंकर आर्थिक मंदी में यूक्रेन
  • यूक्रेन की पेंटर दाशा मार्केनको कीव में अपने स्टूडियो में अपनी चित्रकला (रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का चित्र) का प्रदर्शन करते हुए।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    यूक्रेन की पेंटर दाशा मार्केनको कीव में अपने स्टूडियो में अपनी चित्रकला (रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का चित्र) का प्रदर्शन करते हुए।
  • यूक्रेन भयंकर आर्थिक मंदी के दौर से गुज़र रहा है और वहां की सरकार ऋणदाताओं के बातचीत कर रही है ताकि पहले लिए गए उधार की शर्तों को कुछ नरम किया जा सके।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    यूक्रेन भयंकर आर्थिक मंदी के दौर से गुज़र रहा है और वहां की सरकार ऋणदाताओं के बातचीत कर रही है ताकि पहले लिए गए उधार की शर्तों को कुछ नरम किया जा सके।
  • IMF ने यूक्रेन को बेल आउट पैकेज के रूप में $17.5 बिलियन की अगली किस्त देना स्वीकार कर लिया है, जिससे आर्थिक संकट में फंसे इस देश को फिलहाल कुछ राहत मिल जाएगी।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    IMF ने यूक्रेन को बेल आउट पैकेज के रूप में $17.5 बिलियन की अगली किस्त देना स्वीकार कर लिया है, जिससे आर्थिक संकट में फंसे इस देश को फिलहाल कुछ राहत मिल जाएगी।
  • अभूतपूर्व आर्थिक संकट में फंसे इस देश को बेल आउट से फिलहाल तो कुछ राहत मिल जाएगी, पर यूक्रेन के लोग इस आर्थिक संकट से पूरी तरह निजात पाना चाहते हैं।
    Image Source : INDIATV_KHABAR
    अभूतपूर्व आर्थिक संकट में फंसे इस देश को बेल आउट से फिलहाल तो कुछ राहत मिल जाएगी, पर यूक्रेन के लोग इस आर्थिक संकट से पूरी तरह निजात पाना चाहते हैं।