अमेरिका की सिलिकॉन वैली की ही तरह चीन ने शेनजान शहर में सिलिकॉन वैली बनाई है। चीन की सिलिकॉन वैली चीन की सबसे पहली स्पेशल इकोनॉमिल जोन है। चीन की सिलिकॉन वैली में कई ऐसी बातें है जो उसे अमेरिका की सिलिकॉन वैली से अलग करती हैं। चीन की सिलिकॉन वैली 500 एकड़ में फैली हुई है जहां लगभग 60 हजार लोग काम करते हैं। चीन की सिलिकॉन वैली में कर्मचारियों को मुफ्त सुविधाएं नहीं मिलती। यहां कर्मचारियों को सभी चीजों के लिए भुगतान करना पड़ता है। इसके विपरीत अमेरिका की सिलिकॉन वैली में कर्मचारियों को मुफ्त लन्च, हैयरकट, मेडिकल चैकअप और लॉन्ड्री की सुविधाएं मिलती हैं। वावेई के चिपसेट डिजाइन इंजीनियर लियोपोल्ड का कहना है कि चीन की सिलिकॉन वैली को विकसित होने में कम से कम 20 साल का समय लगेगा। अमेरिका की सिलिकॉन वैली में कर्मचारी कैन्टीन और गार्डन में बैठकर भी काम करते हैं जबकि चीन की सिलिकॉन वैली में ऐसा नहीं है। चीन की सिलिकॉन वैली में कर्मचारी केवल लंच के समय ही बाहर जाते हैं। चीन की सिलिकॉन वैली में कर्मचारियों के लिए 10 कैन्टीन और रेस्तत्रां है। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए अपार्टमेंट, होटल, स्वीमिंग पूल भी है। चीन की सिलिकॉन वैली में नए कर्मचारियों को तीन महीने के लिए फैमिलियराइजेशन कोर्स कराया जाता है।