पाकिस्तान के अखबारों की वेबसाइट्स ने भारतीय सेना की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों का खंडन किया है। पाक के सभी प्रमुख अखबारों के ऑनलाइन संस्करण में छपी खबरों में पाकिस्तान के हुक्मरानों ने की ओर से जो बयान आए हैं उसमें सर्जिकल स्ट्राइक को नकारा गया है। इन खबरों में यह जरूर कहा गया है कि भारत की ओर से एलओसी पर फायरिंग हुई है जिसमें पाकिस्तान के दो सैनिकों की मौत हुई है। आगे की स्लाइड्स में देखिए पाकिस्तानी अखबारों के ऑनलाइन संस्करण में क्या खबरें चल रही हैं....
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों का खंडन किया है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुतााबिक सीमा पार से हुई फायरिंग में दो पाक सैनिकों की मौत हुई है।
द नेशन में छपी खबर के मुताबिक पाक सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों का खंडन किया है।
द नेशन ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का बयान छापा है जिसमें उन्होंने भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई की निंदा की है।
पाकिस्तान के प्रमुख चैनल जियो टीवी की वेबसाइट पर भी सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों को निराधार बताते हुए सीमा पार फायरिंग में दो सैनिकों की मौत की खबर है।
द न्यूज की वेबसाइट पर भी सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों से इनकार किया गया है।
द न्यूज की वेबसाइट पर पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की खबर लगी है जिसमें उन्होंने भारतीय सेना की कार्रवाई की निंदा की है।