कुछ समय पहले तक नए साल के मौके पर एक दूसरे से मिल कर या उन्हें ग्रीटिंग कार्ड देकर Happy New Year कहा जाता था। तकनीकी विकास के कारण आज एक दूसरे को विश करने के तरीके भी बदल गए हैं। अब ग्रीटिंग कार्ड की जगह Social Media ने ले ली है। इंसटेंट मैसेजिंग के लिए आज Whatsapp एक लोकप्रिय मीडिया का साधन बन गया है। इसने लोगों को अपने परिजनों से जुड़ने का एक अलग आधार दिया है। आज हर हाथ में मोबाइल है और हर मोबाइल में Whatsapp जिससे रोज न जाने कितने मैसेज रोज भेजे जाते हैं। नए साल के मौके पर भी लोग एक दूसरे को विश करने के लिए Whatsapp का खूब इस्तेमाल करते हैं।