Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इंटरनेशनल
  4. क्या आप भी स्किन फिट जींस पहनते हैं, तो हो जाएं सावधान!

क्या आप भी स्किन फिट जींस पहनते हैं, तो हो जाएं सावधान!

India TV News Desk
Updated : April 25, 2016 14:08 IST
  • बेल्ट को कस कर बांधने से यह आपके लिए मुसीबत बन सकती है। इसे बहुत कस कर बांधने से आपका पैर सुन्न पड़ सकता है और दर्द भी हो सकता है। डॉक्टर कहते हैं कि बेल्ट को ज्यादा टाइट बांधने से पेट से जांघ की तरफ जाने वाली नस दब सकती है।
    बेल्ट को कस कर बांधने से यह आपके लिए मुसीबत बन सकती है। इसे बहुत कस कर बांधने से आपका पैर सुन्न पड़ सकता है और दर्द भी हो सकता है। डॉक्टर कहते हैं कि बेल्ट को ज्यादा टाइट बांधने से पेट से जांघ की तरफ जाने वाली नस दब सकती है।
  • महिलाओं द्वारा सही साइज के अंतरवस्त्र ना पहनने से गर्दन, पीठ और स्तनो में दर्द जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। गलत साइज के अंतरवस्त्र पहनने से सांस लेने में भी दिक्कत होती है, खून का बहाव रुकने लगता है और शरीर की बनावट भी बिगड़ती है।
    महिलाओं द्वारा सही साइज के अंतरवस्त्र ना पहनने से गर्दन, पीठ और स्तनो में दर्द जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। गलत साइज के अंतरवस्त्र पहनने से सांस लेने में भी दिक्कत होती है, खून का बहाव रुकने लगता है और शरीर की बनावट भी बिगड़ती है।
  • रोजाना पहने जाने वाले स्पोर्ट शूज में 75 गुना कीटाणु होते हैं। इन्हें देर तक पहने रहने से पैर गर्म होने लगते हैं औ पसीना आने लगता है जिससे फंगल इंफेक्शन हो जाता है।
    रोजाना पहने जाने वाले स्पोर्ट शूज में 75 गुना कीटाणु होते हैं। इन्हें देर तक पहने रहने से पैर गर्म होने लगते हैं औ पसीना आने लगता है जिससे फंगल इंफेक्शन हो जाता है।
  • महिलाओं को ऊंची एड़ी की सैंडल पहनने का खूब शौक होता है। लेकिन लगातार ऊंची एड़ी की सैंडल पहनने से आपको गठिया और पीठ का दर्द हो सकता है। इससे आपका हिप पोश्चर खराब हो जाता है।
    महिलाओं को ऊंची एड़ी की सैंडल पहनने का खूब शौक होता है। लेकिन लगातार ऊंची एड़ी की सैंडल पहनने से आपको गठिया और पीठ का दर्द हो सकता है। इससे आपका हिप पोश्चर खराब हो जाता है।
  • 
पेंसिल स्कर्ट पहनने से आपेक पैर जकड़ जाते हैं। इसे पहनने से घुटने एक-दूसरे से चिपकने लगते हैं और संतुलन बनाने में परेशानी होती है। और झुकने में भी परेशानी होती है।
    पेंसिल स्कर्ट पहनने से आपेक पैर जकड़ जाते हैं। इसे पहनने से घुटने एक-दूसरे से चिपकने लगते हैं और संतुलन बनाने में परेशानी होती है। और झुकने में भी परेशानी होती है।
  • 
फैशन के नाम पर हम सभी ऐसे काम करते हैं जिससे हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर महिलाओं की बात की जाए तो ज्यादातर महिलाओं को बड़े बैग का शौक होता है और बैग में ज्यादा सामान होने की वजह से कमर और गर्दन में दर्द होने लगता है।
    फैशन के नाम पर हम सभी ऐसे काम करते हैं जिससे हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर महिलाओं की बात की जाए तो ज्यादातर महिलाओं को बड़े बैग का शौक होता है और बैग में ज्यादा सामान होने की वजह से कमर और गर्दन में दर्द होने लगता है।
  • महिलाओं को बड़े-बड़े झुमके पहनने का शौक होता है लेकिन लंबे और भारी झुमके पहनने से आपके कान नीचे खिंचने लगते हैं। और कईं बार तो कान का छेद फट जाता है।
    महिलाओं को बड़े-बड़े झुमके पहनने का शौक होता है लेकिन लंबे और भारी झुमके पहनने से आपके कान नीचे खिंचने लगते हैं। और कईं बार तो कान का छेद फट जाता है।
  • महिलाओं को बड़े-बड़े झुमके पहनने का शौक होता है लेकिन लंबे और भारी झुमके पहनने से आपके कान नीचे खिंचने लगते हैं। और कईं बार तो कान का छेद फट जाता है।
    महिलाओं को बड़े-बड़े झुमके पहनने का शौक होता है लेकिन लंबे और भारी झुमके पहनने से आपके कान नीचे खिंचने लगते हैं। और कईं बार तो कान का छेद फट जाता है।
  • 
आजकल स्किन फिट जींस काफी ट्रेंड में है। यह जींस इतनी चिपकी होती है कि बैठने पर इससे पैर और कमर पर दबाव पड़ता है। ज्यादा टाइट जींस भी आपके पेट पर बुरा प्रभाव डालती है।
    आजकल स्किन फिट जींस काफी ट्रेंड में है। यह जींस इतनी चिपकी होती है कि बैठने पर इससे पैर और कमर पर दबाव पड़ता है। ज्यादा टाइट जींस भी आपके पेट पर बुरा प्रभाव डालती है।