चीन में क्लाउड कम्प्यूटिंग फर्म बैशन ने कर्मचारियों को आराम देने के लिए ऑफिस में ही बेड लगवाए है। कंपनी फाउंडर दाए शियांग का कहना है कि टेक्निकल काम काफी क्रिएटिव होता है। ऐसे में नए आइडिए पर काम करने वाले कर्मचारियों को आराम की जरुरत होती है। कर्मचारियों को लंचटाइम और रात में 9 बजे के बाद सोने की इजाजत है। इतना ही नहीं ओवर टाइम के अलावा वीकेंड के दौरान भी कई कंपनियों में कर्मचारी ऑफिस में ही रहते है। ऑफिस में ही उनकी दिनचर्या शुरू और खत्म होती है। ऑफिस में उनके लिए नहाने और खाने-पीने की भी व्यवस्थाएं की जाती है। चीन में ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनिया तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में प्रोग्रामर को अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है। यहां काम का ऐसा दबाव है कि कर्मचारियों के सोने के लिए दफ्तर में ही बेड लगाने पड़े। ऑफिस में आराम करता कर्मचारी। क्लाउड कम्प्यूटिंग फर्म बैशन ने कर्मचारियों को आराम देने के लिए ऑफिस में अच्छी व्यवस्था की है।