ब्रसेल्स में एक के बाद एक तीन धमाके हुए हैं। दो धमाके एयरपोर्ट पर जबकि एक धमाका मेट्रो स्टेशन पर हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) ने ली है। 90 मिनट के अंतराल में 3 बड़े धमाके हुए और बेलजियम की राजधानी ब्रसेल्स दहल उठी। सीरियल धमाकों में 29 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बेल्जियम की राजधानी में हुए इस धमाके का कनेक्शन पहले से ही आतंकी संगठन ISIS से जोड़ा जा रहा था। बताया जा रहा है कि ये हमला पेरिस हमले के मास्टरमाइंड अब्देसलाम के पकड़े जाने के विरोध में हुआ है। अब्देसलाम को पुलिस ने बेल्जियम से ही पकड़ा था। पेरिस हमले के इस मास्टर माइंड ने ये भी दावा किया था कि ब्रसेल्स में उसके कई समर्थक हैं जो उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं।