Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इंटरनेशनल
  4. मेक्सिको भूकंप: देखें कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारतें

मेक्सिको भूकंप: देखें कैसे ताश के पत्तों की तरह ढह गई इमारतें

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 20, 2017 21:11 IST
  • मेक्सिको में आए 7.1 तीव्रता के भीषण भूकंप में कम से कम 248 लोग मारे गए हैं
    मेक्सिको में आए 7.1 तीव्रता के भीषण भूकंप में कम से कम 248 लोग मारे गए हैं
  • यह भूकंप 1985 के विनाशकारी भूकंप की 32 वीं बरसी पर आया है।
    यह भूकंप 1985 के विनाशकारी भूकंप की 32 वीं बरसी पर आया है।
  • मेक्सिको सिटी के दक्षिणी हिस्से में स्थित इस स्कूल की तीन मंजिले ढह गई थीं और छात्र एवं शिक्षक इसके नीचे फंस गए थे।
    मेक्सिको सिटी के दक्षिणी हिस्से में स्थित इस स्कूल की तीन मंजिले ढह गई थीं और छात्र एवं शिक्षक इसके नीचे फंस गए थे।
  • मेजर जोस ने कहा कि 30 से 40 लोग अब भी अंदर फंसे हैं और 11 बच्चों को बचाया जा चुका है।
    मेजर जोस ने कहा कि 30 से 40 लोग अब भी अंदर फंसे हैं और 11 बच्चों को बचाया जा चुका है।
  • मेजर जोस राहत कार्यों में समन्वय का काम कर रहे हैं। इस कार्य में सैंकड़ों सैनिक, पुलिस, असैन्य स्वयंसेवी और खोजी कुो शामिल हैं।
    मेजर जोस राहत कार्यों में समन्वय का काम कर रहे हैं। इस कार्य में सैंकड़ों सैनिक, पुलिस, असैन्य स्वयंसेवी और खोजी कुो शामिल हैं।
  • इस भीषण भूकंप में मची तबाही ने वर्ष 1985 के शक्तिशाली भूकंप की काली यादों को ताजा कर दिया।
    इस भीषण भूकंप में मची तबाही ने वर्ष 1985 के शक्तिशाली भूकंप की काली यादों को ताजा कर दिया।
  • उन्होंने कहा कि आपातकर्मियों को मलबे के नीचे एक शिक्षक और एक छात्र जीवित मिला है और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
    उन्होंने कहा कि आपातकर्मियों को मलबे के नीचे एक शिक्षक और एक छात्र जीवित मिला है और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
  • वह भूकंप इस देश का अब तक का सबसे भयंकर भूकंप था।
    वह भूकंप इस देश का अब तक का सबसे भयंकर भूकंप था।
  • अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1 थी जबकि मेक्सिको के सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी।
    अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1 थी जबकि मेक्सिको के सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी।
  • भूकंप में सबसे ज्यादा दिल दहला देने वाला दृश्य एनरीके रेब्सामेन प्राइमरी स्कूल का था।
    भूकंप में सबसे ज्यादा दिल दहला देने वाला दृश्य एनरीके रेब्सामेन प्राइमरी स्कूल का था।