Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इंटरनेशनल
  4. तीन साल की उम्र में किया जिमनास्ट में कमाल

तीन साल की उम्र में किया जिमनास्ट में कमाल

India TV News Desk
Published : March 26, 2016 18:05 IST
  •  एम्मा रेस्टर मात्र तीन साल की है और वह जिमनास्ट करती है।
    एम्मा रेस्टर मात्र तीन साल की है और वह जिमनास्ट करती है।
  •  एम्मा ने ढाई साल की उम्र से ही जिमनास्ट से दोस्ती कर ली थी।
    एम्मा ने ढाई साल की उम्र से ही जिमनास्ट से दोस्ती कर ली थी।
  • एम्मा के इंस्टाग्राम पर 50 हजार से ज्यादा फोलोअर्स हैं।
    एम्मा के इंस्टाग्राम पर 50 हजार से ज्यादा फोलोअर्स हैं।
  • हाल ही में एम्मा एलिन के शो में पहुंची।
    हाल ही में एम्मा एलिन के शो में पहुंची।
  • एम्मा ने यहां अपनी इच्छाओं के बारे में बताया ।
    एम्मा ने यहां अपनी इच्छाओं के बारे में बताया ।
  • एम्मा से पूछे जाने पर कि उसका मनपसंद जिमनास्ट कौन है इस पर एम्मा ने कहा कि उसकी मनपसंद जिमनास्ट गैबी डॉगलस है।
    एम्मा से पूछे जाने पर कि उसका मनपसंद जिमनास्ट कौन है इस पर एम्मा ने कहा कि उसकी मनपसंद जिमनास्ट गैबी डॉगलस है।
  • एम्मा ने कहा कि उसे जिमनास्टिक में सबसे अच्छा बैक पेन और बैक हेन्ड स्पैंड लगता है।
    एम्मा ने कहा कि उसे जिमनास्टिक में सबसे अच्छा बैक पेन और बैक हेन्ड स्पैंड लगता है।
  • एम्मा की मां का कहना है कि वह बहुत ही फ्लैक्सिबल है।
    एम्मा की मां का कहना है कि वह बहुत ही फ्लैक्सिबल है।
  • उन्होंने एम्मा के टैलेंट को देखा और उसे जिमनास्टिक में डाल दिया।
    उन्होंने एम्मा के टैलेंट को देखा और उसे जिमनास्टिक में डाल दिया।
  • एम्मा ऐसे-ऐसे करतब करती है कि कोई बड़ा व्यक्ति भी नहीं करता।
    एम्मा ऐसे-ऐसे करतब करती है कि कोई बड़ा व्यक्ति भी नहीं करता।