Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इंटरनेशनल
  4. ये हैं दुनिया के सबसे मंहगे 10 घर, मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर

ये हैं दुनिया के सबसे मंहगे 10 घर, मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर

India TV News Desk
Updated : May 05, 2016 12:25 IST
  • हर इंसान की ज़िंदगी में एक ख़्वाब होता है– एक बंगला बने न्यारा लेकिन ज़्यदातर के लिए ये ख़्वाब बस ख़्वाब ही रह जाता है क्योंकि इस ज़माने में बंगला तो क्या एक कमरे का फ़्लैट बन जाए वो ही ग़नीमत है। बहरहाल आपके सपने भले ही सपने रहे लेकिन दुनिया में कुछ लोगों के पास ऐसे घर हैं जिनकी क़ीमत सुनकर आप बेहोश हो सकते हैं। दरअसल इन्हें घर कहना ही ग़लत है क्योंकि ये किसी महल से कम नहीं हैं। इस फ़ेहरिस्त में ब्रिटैन के शाही परिवार का महल नंबर एक पर है और दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी का एंटिलिया जो  मुंबई में है। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही घर जो दुनिया के सबसे महंग घर माने जाते हैं।
    हर इंसान की ज़िंदगी में एक ख़्वाब होता है– एक बंगला बने न्यारा लेकिन ज़्यदातर के लिए ये ख़्वाब बस ख़्वाब ही रह जाता है क्योंकि इस ज़माने में बंगला तो क्या एक कमरे का फ़्लैट बन जाए वो ही ग़नीमत है। बहरहाल आपके सपने भले ही सपने रहे लेकिन दुनिया में कुछ लोगों के पास ऐसे घर हैं जिनकी क़ीमत सुनकर आप बेहोश हो सकते हैं। दरअसल इन्हें घर कहना ही ग़लत है क्योंकि ये किसी महल से कम नहीं हैं। इस फ़ेहरिस्त में ब्रिटैन के शाही परिवार का महल नंबर एक पर है और दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी का एंटिलिया जो मुंबई में है। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही घर जो दुनिया के सबसे महंग घर माने जाते हैं।
  • मुंबई स्थित एंटिलिया के मालिक हैं उद्योगपति मुकेश अंबानी। 40,000 स्क्वेयर फीट में बनी 27 मंज़िला इमारत की क़ीमत है 1 बिलियन डॉलर। ये दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। इसकी 7 मंज़िलों में 168 कारों की पार्किंग की सुविधा है। इसके अलावा इसमें स्विमिंग पूल, बॉलरूम, 3 हेलीपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंज़िला हैल्थ सेंटर और 50 लोगों के लिए होम थियेटर है।
    मुंबई स्थित एंटिलिया के मालिक हैं उद्योगपति मुकेश अंबानी। 40,000 स्क्वेयर फीट में बनी 27 मंज़िला इमारत की क़ीमत है 1 बिलियन डॉलर। ये दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। इसकी 7 मंज़िलों में 168 कारों की पार्किंग की सुविधा है। इसके अलावा इसमें स्विमिंग पूल, बॉलरूम, 3 हेलीपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंज़िला हैल्थ सेंटर और 50 लोगों के लिए होम थियेटर है।
  • मुंबई स्थित एंटिलिया के मालिक हैं उद्योगपति मुकेश अंबानी। 40,000 स्क्वेयर फीट में बनी 27 मंज़िला इमारत की क़ीमत है 1 बिलियन डॉलर। ये दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। इसकी 7 मंज़िलों में 168 कारों की पार्किंग की सुविधा है। इसके अलावा इसमें स्विमिंग पूल, बॉलरूम, 3 हेलीपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंज़िला हैल्थ सेंटर और 50 लोगों के लिए होम थियेटर है।
    मुंबई स्थित एंटिलिया के मालिक हैं उद्योगपति मुकेश अंबानी। 40,000 स्क्वेयर फीट में बनी 27 मंज़िला इमारत की क़ीमत है 1 बिलियन डॉलर। ये दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। इसकी 7 मंज़िलों में 168 कारों की पार्किंग की सुविधा है। इसके अलावा इसमें स्विमिंग पूल, बॉलरूम, 3 हेलीपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंज़िला हैल्थ सेंटर और 50 लोगों के लिए होम थियेटर है।
  • अपर फिलिमोर गार्डन्स दक्षिण लंदन के केन्सिंगटन में स्थित है जिसकी मालकिन हैं युक्रेन की उद्योगपति एलिना फ्रैन्चुक। इसकी क़ीमत 980 मिलियन डॉलर है। यह घर पाँच मंज़िला हैं जिसमें सौना, जिम और थिएटर भी है। घर की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की वजह से ये घर सारा दिन रौशनी से जगमगाता रहता है। इसकी मालकिन का बेडरूम पूरे दूसरे माले पर है। इसमें दो बाथरूम और दो ड्रेसिंग रूम हैं।
    अपर फिलिमोर गार्डन्स दक्षिण लंदन के केन्सिंगटन में स्थित है जिसकी मालकिन हैं युक्रेन की उद्योगपति एलिना फ्रैन्चुक। इसकी क़ीमत 980 मिलियन डॉलर है। यह घर पाँच मंज़िला हैं जिसमें सौना, जिम और थिएटर भी है। घर की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई की वजह से ये घर सारा दिन रौशनी से जगमगाता रहता है। इसकी मालकिन का बेडरूम पूरे दूसरे माले पर है। इसमें दो बाथरूम और दो ड्रेसिंग रूम हैं।
  • दि पिनैकल अमेरिका के शहर मोंटाना में स्थित है जिसकी क़ीमत है 944 मिलियन डॉलर। 56,000 स्क्वेयर फीट में बने 123 कमरे वाले इस घर के मालिक हैं एड्रा और टाइम ब्लिक्सेथ। यह घर वादियों में बसा है लेकिन घर को गर्म बनाए रखने के लिए हर मंज़िल पर हीटिंग सिस्टम है। इस परिवार का एक स्कींग रिसॉर्ट है जहां सिर्फ अरबपति लोग ही जा सकते हैं। इसमें मयख़ाना, जिम, इंडोर और आउटडोर पूल और मसाज रूम है। इसमें 10 कमरे हैं।
    दि पिनैकल अमेरिका के शहर मोंटाना में स्थित है जिसकी क़ीमत है 944 मिलियन डॉलर। 56,000 स्क्वेयर फीट में बने 123 कमरे वाले इस घर के मालिक हैं एड्रा और टाइम ब्लिक्सेथ। यह घर वादियों में बसा है लेकिन घर को गर्म बनाए रखने के लिए हर मंज़िल पर हीटिंग सिस्टम है। इस परिवार का एक स्कींग रिसॉर्ट है जहां सिर्फ अरबपति लोग ही जा सकते हैं। इसमें मयख़ाना, जिम, इंडोर और आउटडोर पूल और मसाज रूम है। इसमें 10 कमरे हैं।
  • अमेरिका के राज्य फ़्लोरिडा में स्थित मैसन डे अमाइटी एक अज्ञात रुसी अरबपति का है जिसकी क़ीमत 913 मिलियन डॉलर है। ये 60,000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है।  इसे ‘फ्रेंडशिप हाउस’ कहा जाता है। 2008 में इस घर को रूसी अरबपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से खरीदा था। समंदर किनार बसे इस घर में 80 गाड़िया रखने के लिए गैराज हैं। इसमें 31 मीटर लंबा स्विमिंग पूल है इसकी खिड़कियां बुलेट प्रूफ हैं। 18 बेडरूम, 22 बाथरूम और 3 गेस्ट कॉटेज के अलावा इसमें एक बॉलरूम भी है।
    अमेरिका के राज्य फ़्लोरिडा में स्थित मैसन डे अमाइटी एक अज्ञात रुसी अरबपति का है जिसकी क़ीमत 913 मिलियन डॉलर है। ये 60,000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। इसे ‘फ्रेंडशिप हाउस’ कहा जाता है। 2008 में इस घर को रूसी अरबपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से खरीदा था। समंदर किनार बसे इस घर में 80 गाड़िया रखने के लिए गैराज हैं। इसमें 31 मीटर लंबा स्विमिंग पूल है इसकी खिड़कियां बुलेट प्रूफ हैं। 18 बेडरूम, 22 बाथरूम और 3 गेस्ट कॉटेज के अलावा इसमें एक बॉलरूम भी है।
  • लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में 45,000 स्क्वेयर फीट में फैले फ्लेयोर डि लिस की कीमत 760 मिलियन डॉलर है और माइकल मिल्केन इसके मालिक हैं। 12 बेडरूम और 15 बाथरूम वाले यह घर फ्रांस के किले वॉक्स ले विकॉम्टे की तर्ज़ पर बनाया गया है। इस घर में 2 मंज़िला लाइब्रेरी, 3000 स्क्वेयर फीट का वाइन टेस्टिंग रूम, बॉल रूम है। इसके अलावा कटलरी यानि छूरी-कांटे के लिए भी एक अलग रूम है।
    लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में 45,000 स्क्वेयर फीट में फैले फ्लेयोर डि लिस की कीमत 760 मिलियन डॉलर है और माइकल मिल्केन इसके मालिक हैं। 12 बेडरूम और 15 बाथरूम वाले यह घर फ्रांस के किले वॉक्स ले विकॉम्टे की तर्ज़ पर बनाया गया है। इस घर में 2 मंज़िला लाइब्रेरी, 3000 स्क्वेयर फीट का वाइन टेस्टिंग रूम, बॉल रूम है। इसके अलावा कटलरी यानि छूरी-कांटे के लिए भी एक अलग रूम है।
  • लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में 45,000 स्क्वेयर फीट में फैले फ्लेयोर डि लिस की कीमत 760 मिलियन डॉलर है और माइकल मिल्केन इसके मालिक हैं। 12 बेडरूम और 15 बाथरूम वाले यह घर फ्रांस के किले वॉक्स ले विकॉम्टे की तर्ज़ पर बनाया गया है। इस घर में 2 मंज़िला लाइब्रेरी, 3000 स्क्वेयर फीट का वाइन टेस्टिंग रूम, बॉल रूम है। इसके अलावा कटलरी यानि छूरी-कांटे के लिए भी एक अलग रूम है।
    लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में 45,000 स्क्वेयर फीट में फैले फ्लेयोर डि लिस की कीमत 760 मिलियन डॉलर है और माइकल मिल्केन इसके मालिक हैं। 12 बेडरूम और 15 बाथरूम वाले यह घर फ्रांस के किले वॉक्स ले विकॉम्टे की तर्ज़ पर बनाया गया है। इस घर में 2 मंज़िला लाइब्रेरी, 3000 स्क्वेयर फीट का वाइन टेस्टिंग रूम, बॉल रूम है। इसके अलावा कटलरी यानि छूरी-कांटे के लिए भी एक अलग रूम है।
  • फ्रांस के कोटे डी’अजूर में बसा विला लीयापोल्डा 29,000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है और इसकी 457 मिलियन डॉलर है। इसके मालिक रूसी अरबपति मिखेल प्रोखोरोव हैं। इसे फ्रांस का सबसे बेहतरीन घर कहा जाता है। इसे बेल्जियम के किंग लियापोल्डा ने अपनी रानियों के लिए बनवाया था। इस विला में गार्डन, स्विमिंग पूल, प्राइवेट बीच के अलावा 11 कमरे और 14 बाथरूम हैं।
    फ्रांस के कोटे डी’अजूर में बसा विला लीयापोल्डा 29,000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है और इसकी 457 मिलियन डॉलर है। इसके मालिक रूसी अरबपति मिखेल प्रोखोरोव हैं। इसे फ्रांस का सबसे बेहतरीन घर कहा जाता है। इसे बेल्जियम के किंग लियापोल्डा ने अपनी रानियों के लिए बनवाया था। इस विला में गार्डन, स्विमिंग पूल, प्राइवेट बीच के अलावा 11 कमरे और 14 बाथरूम हैं।
  • कैलिफोर्निया के वुडसाइड में 23 एकड़ में फैले एलिसन एस्टेट की कीमत 200 मिलियन डॉलर है। इसके मालिक ओरैकल के फाउंडर लैरी एलिसन हैं। यह घर जापानी तर्ज़ पर बना है। इस घर में 10 बिल्डिंग्स, एक तालाब, टी हाउस, बाथ हाउस है।
    कैलिफोर्निया के वुडसाइड में 23 एकड़ में फैले एलिसन एस्टेट की कीमत 200 मिलियन डॉलर है। इसके मालिक ओरैकल के फाउंडर लैरी एलिसन हैं। यह घर जापानी तर्ज़ पर बना है। इस घर में 10 बिल्डिंग्स, एक तालाब, टी हाउस, बाथ हाउस है।