-
Image Source : INDIATV_KHABAR
बैंगलोर के सबसे फेमस पर्यटन केन्द्र
-
Image Source : INDIATV_KHABAR
टीपू पैलेस मुगलकाल शैली को दर्शाता यह पैलेस बैंगलोर के मुख्य आकर्षणों में से एक है।
-
Image Source : INDIATV_KHABAR
लाल बाग बैंगलोर के जयानगर और विल्सन गार्डन के बीच में बना यह पार्क एक आकर्षक बॉटनिकल गार्डन है।
-
Image Source : INDIATV_KHABAR
लुंबिनी गार्डन ईको फ्रेंडली बोटिंग पार्क बेंगलुरु के हेब्बल केंपापुरा में आउटर रिंग रोड पर स्थित यह लुंबिनी गार्डन पर्यटकों को अपनी ओर हमेशा से खींचता रहा है।
-
Image Source : INDIATV_KHABAR
उल्सूर झील एमजी रोड के पास शहर से उत्तर पूर्व की और स्थिर उल्सूर लेक बेहद आकर्षक लेक है। यह अप्राकृतिक लेक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती रहती है।
-
Image Source : INDIATV_KHABAR
एम चेन्नास्वामी स्टेडियम 1969 में बना बैंगलोर के मुख्य आकर्षणों में से एक चेन्नास्वामी स्टेडियम क्वींस रोड और कब्बन पार्क के बीच में स्थित है। यहां इंटरनेशनल मैच खेले जाते हैं।
-
Image Source : INDIATV_KHABAR
इस्कॉन टेम्पल बैंगलोर के मुख्य आकर्षणों में से एक है इस्कॉन टेम्पल जहाँ कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं जैसे मल्टी-विजन सिनेमा थियेटर, कम्प्यूटर सहायता प्रस्तुतिकरण थियेटर एवं वैदिक पुस्तकालय और उपदेशात्मक पुस्तकालय है।
-
Image Source : INDIATV_KHABAR
हेसारघट्टा झील बैंगलोर के उत्तर पश्चिम के 1894 में बनी यह झील शहर के लोगों को पानी पिलाने के लिए बनाई गई थी।