Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इनक्रेडिबल इंडिय
  4. शादी का जोड़ा होता है खास, जानें इसे संभालने के TIPS

शादी का जोड़ा होता है खास, जानें इसे संभालने के TIPS

India TV News Desk
Updated : May 30, 2016 14:33 IST
  • डिजाइनर ललित डालमिया ने वैवाहिक पोशाक को सहेजने के कुछ सुझाव दिए हैे।
    डिजाइनर ललित डालमिया ने वैवाहिक पोशाक को सहेजने के कुछ सुझाव दिए हैे।
  • अपने शादी के परिधान को ऐसी जगह कभी न रखें, जहां तापमान बदलता रहता हो।
    अपने शादी के परिधान को ऐसी जगह कभी न रखें, जहां तापमान बदलता रहता हो।
  • समारोह में पहनने के तुरंत बाद पोशाक ड्राई क्लीनिंग के लिए दे दें, ताकि उस पर दाग-धब्बे न पड़े और उसकी रंगत खराब न हो।
    समारोह में पहनने के तुरंत बाद पोशाक ड्राई क्लीनिंग के लिए दे दें, ताकि उस पर दाग-धब्बे न पड़े और उसकी रंगत खराब न हो।
  • इसे धूल व रोशनी से बचाने के लिए मलमल के कपड़े में लपेट कर रखें।
    इसे धूल व रोशनी से बचाने के लिए मलमल के कपड़े में लपेट कर रखें।
  • सफर के दौरान अपने वैवाहिक परिधान के अहम हिस्सों को एसिड-फ्री व रंग न छोड़ने वाले टिश्यू से कवर करें। आप परिधान की तह के बीच में टिश्यू पेपर लगा सकते हैं, जिससे उसमें सिलवटें न पड़ें।
    सफर के दौरान अपने वैवाहिक परिधान के अहम हिस्सों को एसिड-फ्री व रंग न छोड़ने वाले टिश्यू से कवर करें। आप परिधान की तह के बीच में टिश्यू पेपर लगा सकते हैं, जिससे उसमें सिलवटें न पड़ें।