Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. इनक्रेडिबल इंडिय
  4. तस्वीरों में देखिए कैसा है नैशनल वॉर मेमोरियल, शिलाओं पर दर्ज हैं 26,000 शहीदों के नाम

तस्वीरों में देखिए कैसा है नैशनल वॉर मेमोरियल, शिलाओं पर दर्ज हैं 26,000 शहीदों के नाम

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 25, 2019 20:30 IST
  • इंडिया गेट के पास 176 करोड़ रुपये की लागत से बने नैशनल वॉर मेमोरियल का पीएम मोदी ने उद्‌घाटन किया। आइए तस्वीरें में मेमोरियल देखते हैं और शहीदों को सलाम करते हैं।
    Image Source : PTI

    इंडिया गेट के पास 176 करोड़ रुपये की लागत से बने नैशनल वॉर मेमोरियल का पीएम मोदी ने उद्‌घाटन किया। आइए तस्वीरें में मेमोरियल देखते हैं और शहीदों को सलाम करते हैं।

  • मेमोरियल 40 एकड़ जमीन में बना है, जिसमें थलसेना, नौसेना और वायुसेना की 6 अहम लड़ाइयों का जिक्र है।
    Image Source : Twitter

    मेमोरियल 40 एकड़ जमीन में बना है, जिसमें थलसेना, नौसेना और वायुसेना की 6 अहम लड़ाइयों का जिक्र है।

  • मेमोरियल में करीब 26 हजार सैनिकों के नाम दीवार पर दर्ज किए गए हैं।
    Image Source : PTI

    मेमोरियल में करीब 26 हजार सैनिकों के नाम दीवार पर दर्ज किए गए हैं।

  • इसमें चार लेयर बनाई गई हैं, यानी चार चक्र। सबसे अंदर का चक्र अमर चक्र है जिसमें 15.5 मीटर ऊंचा स्मारक स्तंभ है जिसमें अमर ज्योति जलती रहेगी।
    Image Source : Twitter

    इसमें चार लेयर बनाई गई हैं, यानी चार चक्र। सबसे अंदर का चक्र अमर चक्र है जिसमें 15.5 मीटर ऊंचा स्मारक स्तंभ है जिसमें अमर ज्योति जलती रहेगी।

  • नैशनल वॉर मेमोरियल पब्लिक के लिए हर दिन खुलेगा। एक वक्त में 200-250 लोगों को ही अंदर जाने दिया जाएगा।
    Image Source : Twitter

    नैशनल वॉर मेमोरियल पब्लिक के लिए हर दिन खुलेगा। एक वक्त में 200-250 लोगों को ही अंदर जाने दिया जाएगा।

  • मोबाइल ऐप भी लॉन्च की गई है, जिसमें शहीदों के नाम से सर्च किए जा सकते हैं कि उनके नाम मेमोरियल में कहां पर दर्ज हैं।
    Image Source : Twitter

    मोबाइल ऐप भी लॉन्च की गई है, जिसमें शहीदों के नाम से सर्च किए जा सकते हैं कि उनके नाम मेमोरियल में कहां पर दर्ज हैं।

  • अमर चक्र में अमर ज्योति के सामने सैल्यूट करते पीएम मोदी
    Image Source : Twitter

    अमर चक्र में अमर ज्योति के सामने सैल्यूट करते पीएम मोदी